चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव से गुजरने जा रहे गोवा में पेट्रोल पंपों पर होर्डिंगों और उत्तरखंड में तेल कंपनियों के जरिए जारी प्रमाणपत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हैं.
आयोग ने कैबिनेट सचिव से चुनाव के दौरान उसके निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है.
कैबिनेट सचिव पी के सिन्हा को भेजे पत्र में आयोग ने कहा कि उसे गोवा में पेट्रोल पंपों पर प्रधानमंत्री की तस्वीरों वाली होर्डिंग के बारे में शिकायतें मिली हैं.
उसने एक हिंदी दैनिक में छपी इस खबर का भी जिक्र किया है कि उत्तराखंड में तेल कंपनियां गैस सब्सिडी छोड़ने वाले एलपीजी ग्राहकों को प्रधानमंत्री की तस्वीर वाले प्रमाणपत्र दे रही हैं.
पत्र में कहा गया है, ‘‘यह उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चार जनवरी को घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत जारी आदर्श आचार संहिता और चुनाव आयोग दिशानिर्देश के तहत मान्य नहीं हैं. ’’
आयोग ने सिन्हा से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है कि उसके निर्देशों के अनुपालन के लिए उसे संबंधित पक्षों के संज्ञान में लाया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly election 2017, Election commission
FIRST PUBLISHED : January 12, 2017, 23:18 IST