तिरुवनंतपुरम: देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon News) पहुंच चुका है. मानसून की वहज से कई राज्यों में झमाझम बारिश (Rainfall) हुई जिससे तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली. देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने केरल में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग की मानें को अगले पांच दिनों तक राज्य में तेज बारिश की संभावना है. केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया.
आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए शाम तीन बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग ने सोमवार के लिए भी इन पांच जिलों और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.
इसके अलावा मंगलवार के लिए 14 में से नौ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बेहद भारी बारिश हो सकती है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि छह से 20 सेंटीमीटर भारी बारिश होने की आशंका है.
आईएमडी ने यह भी कहा कि सात जुलाई तक केरल-लक्षद्वीप-कर्नाटक के तट के पास 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Heavy Rainfall, Kerala News, Weather news