अब एक बार फिर से चर्चाओं में है. चर्चाओं की वजह है 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड. इस फ्रॉर्ड के बारे में खुद कंपनी ने इसकी जानकारी दी है. इस संबंध में कंपनी ने अपने कई कर्मचारियों को बर्खास्त भी कर दिया है. वहीं कंपनी के साथ काम करने वाले वेंडरों पर भी कार्रवाई की गई है. पेटीएम में 10 करोड रुपये से भी ज्यादा का ये फ्रॉर्ड कैशबैक के नाम पर हुआ है.
पेटीएम के प्रमुख विजय शेखर शर्मा ने खुद सामने आकर ये जानकारी दी है. फ्रॉर्ड के बारे में बताते हुए शेखर ने कहा है कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा था कि कैशबैक के नाम पर खासी मोटी रकम जा रही है. कंपनी को थोड़ा शक हुआ.
शक के बिना पर ही कंपनी ने ऑडिट कराना शुरु कर दिया. ऑडिट में ये बात सामने आई कि कंपनी के ही कुछ कर्मचारी कैशबैक के नाम पर तय रकम से ज्यादा का भुगतान वेंडर को कर रहे थे. पिछले काफी समय से ये खेल चल रहा था.
इसकी जानकारी होते ही कंपनी ने इस मामले में शामिल कई कर्मचारियों को हटा दिया गया है. वेंडरों को हटाने की कार्रवाई भी शुरु हो गई है. अब नए सिरे से सभी वेंडर रखे जाएंगे. वहीं कोशिश होगी कि वेंडर ब्रांडेड हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 15, 2019, 11:31 IST