प्रदूषण रोकने के लिए फरीदाबाद में सबसे बड़ी सिरिंज और नीडल फैक्ट्री एचएमडी बंद की गई है.
नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कोविड टीकों की 102 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें 70 लाख से अधिक खुराक शनिवार को दी गयीं. मंत्रालय ने कहा कि आज देर रात तक अंतिम रिपोर्ट तैयार होने तक दैनिक टीकाकरण का आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से 18 से 44 साल आयुवर्ग में 40,64,55,324 लोगों को पहली खुराक और 12,54,89,338 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
उसने कहा कि सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लाभार्थियों को कोविड टीकों की कुल 71,53,88,049 पहली खुराक और 30,49,46,360 दूसरी खुराक दी जा चुकी हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे कहा कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लाभार्थियों को कुल 71 करोड़ 53 लाख 88 हजार 049 वैक्सीन की पहली खुराक और 30 करोड़ 49 लाख 46 हजार 360 दूसरी खुराक दी गई है.
भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार को 102 करोड़ (1,02,03,34,409) खुराक को पार कर गया. मंत्रालय ने कहा शनिवार को शाम 7 बजे तक 70 लाख 71 हजार 127 खुराक लगाए गए.
16 जनवरी को हुई थी वैक्सीनेशन की शुरुआत
बता दें कि देश में कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी. पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण हुआ. इसके बाद गंभीर बीमारी वाले 45 साल ऊपर और 60 साल के ऊपर के सभी लोगों के टीकाकरण की शुरुआत हुई.
इसके बाद 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण की अनुमति दे दी गई. एक मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona vaccination, Coronavirus vaccine, Coronavirus vaccine india, Covid Vaccine Supply