तिरुवनंतपुरम. केरल में रविवार को कोविड-19 (Kerala Covid-19 Cases) से 45 स्वास्थ्यकर्मियों सहित 28,469 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 30 और मरीजों की मौत हो गयी. राज्य में इस महामारी के मामले अब बढ़कर करीब 14.05 लाख हो गये है और अब तक 5,110 मरीजों की जान चली गयी.
राज्य सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 8,122 मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें मिलाकर अब तक 11,81,324 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इस वक्त राज्य में 2,18,893 मरीजों का उपचार चल रहा है. सरकार ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,31,155 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 20.35 प्रतिशत रही. अब तक 1,51,16,722 नमूनों की जांच की जा चुकी हैं.
अब तक 14,05,655 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि
केरल सरकार ने बताया कि राज्य में अब तक 14,05,655 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. तीस और मरीजों की मौत होने से अब तक 5,110 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं. शनिवार को कोविड-19 के 26,685 मामले सामने आये थे.
कोविड-19 के मामलों को नियंत्रण में लाने के लिए शनिवार से राज्य सरकार द्वारा लगाये गये लॉकडाउन के चलते रविवार को दुकानें एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर कम ही वाहन नजर आये.
ये भी पढ़ेंः- 11 से 15 मई के बीच चरम पर होगी कोरोना की दूसरी लहर, देश में होंगे 35 लाख एक्टिव केस, IIT वैज्ञानिकों का अनुमान
केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए ‘साइबर गश्त’ की शुरुआत की है जिसके बाद सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी. पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऑनलाइन मंचों के माध्यम से झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग कोविड-19 को लेकर अप्रामाणिक और अवैज्ञानिक सामग्री का प्रचार कर रहे हैं. पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘सिर्फ फर्जी खबरें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें साझा करना भी अपराध है.”undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Coronavirus Case in India, Coronavirus Crisis, Coronavirus Epidemic, Kerala, Kerala Covid 19 status, Kerala Covid-19 Case
FIRST PUBLISHED : April 26, 2021, 03:00 IST