होम /न्यूज /राष्ट्र /राज्यों, निजी अस्पतालों के पास वैक्‍सीन की 3.14 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध: केंद्र

राज्यों, निजी अस्पतालों के पास वैक्‍सीन की 3.14 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध: केंद्र

क्रेंद्र ने बताया कि अभी वैक्‍सीन की 3.14 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है.

क्रेंद्र ने बताया कि अभी वैक्‍सीन की 3.14 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बताया कि राज्यों (States) तथा केंद्र शासित प्रदेशों (Union Terri ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने शनिवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीके (Corona Vaccine) की 3.14 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध है. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक सभी स्रोतों से 48.78 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा 68,57,590 और खुराक मुहैया कराये जाने की प्रक्रिया में हैं.

    मंत्रालय ने बताया कि इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराक समेत कुल 45,82,60,052 खुराकों की खपत हुई है. राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 3.14 करोड़ से अधिक खुराक बची हुई है. कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था.

    इसे भी पढ़ें :- रोलेक्स घड़ी-टेस्ला से 10 करोड़ कैश तक, इस देश में वैक्सीन लगवाने पर मिलेगा ये रिटर्न गिफ्ट

    बता दें कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 46 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई. शुक्रवार शाम सात बजे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को टीके की 44,38,901 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के लोगों में शुक्रवार को 20,96,446 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 3,41,500 लोगों ने दूसरी खुराक ली. टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक, सभी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में 18-44 आयु वर्ग के कुल 15,17,27,430 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है और 80,31,011 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है.

    इसे भी पढ़ें :- इजराइल में 60 साल से ऊपर के लोगों को लगेगा वैक्सीन का तीसरी डोज, ऐसा करने वाला पहला देश

    5 राज्‍यों में एक करेाड़ से ज्‍यादा लोगों को दी जा चुकी है वैक्‍सीन
    मंत्रालय ने कहा कि पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में 18-44 आयु वर्ग के एक करोड़ से ज्यादा लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के कुल 10 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को टीका दिया जा चुका है. टीकाकरण के 196वें दिन कुल 44,38,901 खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार, 28,53,700 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 15,85,201 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई.

    Tags: Corona, Corona 19, Corona vaccine, Ministry of Health

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें