Corona Vaccination: देश में एक दिन में दी गई 15,20,111 खुराक, अब तक लगाए गए 5.46 करोड़ से अधिक टीके

फिलहाल देश भर में 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लग रहा है.
Corona Vaccination updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को रात आठ बजे तक टीके की कुल 13,83,051 खुराक दी गईं. इनमें से 13,20,467 लाभार्थियों को पहली जबकि 62,584 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.
- भाषा
- Last Updated: March 28, 2021, 12:01 AM IST
नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 टीके की अब तक कुल 5,94,92,824 खुराक दी जा चुकी हैं। इनमें से 13.83 लाख खुराक शनिवार को दी गईं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 81,26,776 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली जबकि 51,62,679 को दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह, अग्रिम मोर्चे के 88,27,124 कर्मियों को पहली खुराक जबकि 35,83,060 को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.
मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 से अधिक आयु के 2,73,18,810 लाभार्थियों और विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 से अधिक आयु के 64,74,375 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को रात आठ बजे तक टीके की कुल 13,83,051 खुराक दी गईं. इनमें से 13,20,467 लाभार्थियों को पहली जबकि 62,584 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.
कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई रोक नहीं
वहीं, भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. भारत आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति करता रहेगा. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता और राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है.
एक सूत्र ने कहा कि हमने पहले ही उल्लेख किया था कि भारत अपनी घरेलू आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आने वाले सप्ताह और महीनों में चरणबद्ध तरीके से साझेदार देशों को कोविड-19 टीके की आपूर्ति जारी रखेगा. उन्होंने कहा, ” इस रुख में कोई बदलाव नहीं हुआ है. कुछ अन्य देशों की तरह हमने टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.”
मंत्रालय के मुताबिक, इसके अलावा 60 से अधिक आयु के 2,73,18,810 लाभार्थियों और विभिन्न रोगों से जूझ रहे 45 से अधिक आयु के 64,74,375 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को रात आठ बजे तक टीके की कुल 13,83,051 खुराक दी गईं. इनमें से 13,20,467 लाभार्थियों को पहली जबकि 62,584 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई.
कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई रोक नहीं
वहीं, भारत ने कोविड-19 टीके के निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है. भारत आने वाले दिनों में साझेदार देशों को चरणबद्ध तरीके से टीके की आपूर्ति करता रहेगा. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत की उत्पादन क्षमता और राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की आवश्यकताओं के मुताबिक समय-समय पर टीके की आपूर्ति के संबंध में आकलन किया जाएगा. सूत्रों ने कहा कि सभी पक्षों के शेड्यूल को आवश्यकतानुसार समायोजित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा और इस तरह के सामूहिक सहयोग के बल पर ही महामारी से निपटा जा सकता है.