इंडिगो के विमान में बम रखे होने की झूठी कॉल की गई थी.
नई दिल्ली. दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर जब यात्री दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस के विमान में सवार थे, तभी किसी ने फोन कर बताया कि प्लेन में बम रखा है. विमान की जांच की गई तो कुछ भी हाथ नहीं लगा. जांच में पता चला कि बम की सूचना देने वाले ने किसी मोबाइल नंबर से ये फर्जी कॉल की थी. जांच के बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है. बताया जाता है कि आरोपी ने अपनी मां की फ्लाइट छूटने से बचाने के लिए फर्जी कॉल की थी.
पुलिस जांच में पता चला कि दिल्ली एयरपोर्ट T-1 से उड़ान भरने वाली इंडिगो एयरलाइंस के विमान में दो महिलाएं देर से पहुंची थीं. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि फ्लाइट पकड़ने में देरी होने की खबर उन्होंने मुंबई में रहने वाले अपने बेटे केशव को दी थी. महिलाओं ने बताया कि केशव ने उन्हें बताया था कि आप आराम से एयरपोर्ट पहुंचे उनकी फ्लाइट नहीं छूटेगी. जांच टीम ने जब कॉल सेंटर पर फोन कर मोबाइल नंबर का पता लगाया, तो यह मोबाइल नंबर केशव का ही निकला.
आईजीआई एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया ने बताया कि फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना सोमवार शाम 7:38 बजे इंडिगो के गुरुग्राम स्थित कस्टमर केयर पर की गई थी. जांच के बाद आरोपी का पता लगा लिया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस कस्टडी में है.
अगर आपके पास भी है ये लैपटॉप, तो हवाई जहाज में नहीं कर पाएंगे सफर!
ये हैं दुनिया की 5 सबसे बड़ी एयरलाइंस, जानिए भारत की कौन सी एयरलाइंस लिस्ट में शामिल
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi airport, IGI airport, Indigo, Mumbai