MP Exit Polls Result 2023: मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा सरकार! 4 एग्जिट पोल्स में बढ़त तो 3 में फंसा पेंच
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
MP Exit Polls 2023: मध्यप्रदेश में एक बार फिर से भाजपा को सरकार बनाने का मौका मिलने जा रहा है. गुरुवार को सामने आए एग्जिट पोल्स के आंकड़ों में इस बात का दावा किया गया है. इसमें से ज्यादातर अनुमानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जाहिर की गई है.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को प्रचंड जीत का अनुमान लगाया गया है. (फोटो- News18) भोपाल. मध्यप्रदेश में 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव परिणाम के पहले गुरुवार शाम को एग्जिट पोल के आंकड़ों ने भाजपा को एक बार फिर से प्रदेश में सत्ता की चाबी थमा दी है. इसमें से 4 सर्वे में भाजपा को बढ़त और स्पष्ट रूप से सरकार बनाने के संकेत दे दिए हैं. इन पोल्स में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिलने का दावा किया गया है. हालांकि 1 एग्जिट पोल में कांग्रेस को जीत तो 3 सर्वे में कांटे की टक्कर की बात सामने आई है.
इस खबर के आते ही भाजपा में खुशी की लहर है तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने कहा है कि मतगणना वाले दिन सारी स्थिति स्पष्ट होगी और कांग्रेस को जीत हासिल होगी. एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपनी जीत होने की बात कही है. टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल का नतीजा आ गया है. टुडेज चाणक्य एमपी में बीजेपी को जबरदस्त सफलता दिखा रहा है.
भाजपा को बंपर जीत, कांग्रेस की बुरी हार के संकेत
टुडेज चाणक्य बीजेपी को 151 सीट जीतता दिखा रहा है और कांग्रेस की बुरी तरह हार बता रहा है. टुडेज चाणक्य का सर्वे कांग्रेस को सिर्फ 74 सीट दे रहा है. इसके बाद AXIS MY INDIA एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. AXIS MY INDIA के अनुसार बीजेपी को 140-162 सीटें और कांग्रेस को 68 से 90 सीटों पर जीत मिलने की बात कही जा रही है. वहीं AXIS MY INDIA के अनुसार अन्य दलों के खातों में 0 से 3 सीटें जानें का अनुमान जताया गया है.
टुडेज चाणक्य बीजेपी को 151 सीट जीतता दिखा रहा है और कांग्रेस की बुरी तरह हार बता रहा है. टुडेज चाणक्य का सर्वे कांग्रेस को सिर्फ 74 सीट दे रहा है. इसके बाद AXIS MY INDIA एग्जिट पोल रिजल्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलेगा. AXIS MY INDIA के अनुसार बीजेपी को 140-162 सीटें और कांग्रेस को 68 से 90 सीटों पर जीत मिलने की बात कही जा रही है. वहीं AXIS MY INDIA के अनुसार अन्य दलों के खातों में 0 से 3 सीटें जानें का अनुमान जताया गया है.
MATRIZE के सर्वे में बीजेपी को 118 से 130 सीट मिलने का अनुमान
न्यूज MATRIZE का एग्जिट पोल सर्वे भी आ गया है. वो प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बना रहा है. न्यूज MATRIZE का सर्वे बीजेपी को 118 से 130 सीट मिलने का अनुमान बता रहा है. उसके सर्वे में कांग्रेस सत्ता से दूर दिख रही है. कांग्रेस को वो 97 से 107 सीटें दे रहा है. CNX ने एग्जिट पोल में भाजपा को 151 सीट, कांग्रेस को 76 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है. हालांकि CVOTER में कांग्रेस को 125 तो भाजपा को 100 सीटों पर जीत मिलने का संकेत मिलने की बात कही है. ETG के सर्वे में कहा गया है कि भाजपा को 111 तो कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज MATRIZE का एग्जिट पोल सर्वे भी आ गया है. वो प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बना रहा है. न्यूज MATRIZE का सर्वे बीजेपी को 118 से 130 सीट मिलने का अनुमान बता रहा है. उसके सर्वे में कांग्रेस सत्ता से दूर दिख रही है. कांग्रेस को वो 97 से 107 सीटें दे रहा है. CNX ने एग्जिट पोल में भाजपा को 151 सीट, कांग्रेस को 76 और अन्य को 3 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया है. हालांकि CVOTER में कांग्रेस को 125 तो भाजपा को 100 सीटों पर जीत मिलने का संकेत मिलने की बात कही है. ETG के सर्वे में कहा गया है कि भाजपा को 111 तो कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें