होम /न्यूज /राष्ट्र /हारने पर भी कुढ़नी में मुकेश सहनी ने बांटे घी के लड्डू, खुद को बताया लालू, नीतीश और रामविलास जैसा नेता

हारने पर भी कुढ़नी में मुकेश सहनी ने बांटे घी के लड्डू, खुद को बताया लालू, नीतीश और रामविलास जैसा नेता

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी की हार के बाद भी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने लड्डू बांटे.

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में वीआईपी की हार के बाद भी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने लड्डू बांटे.

Bihar News: मुकेश सहनी ने ये लड्डू रिजल्ट के दिन बनावाए थे. बताया जा रहा है कि दरअसल, सहनी जीत को लेकर निश्चिंत थे, इसक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुढ़नी में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी की करारी शिकस्त हुई.
हार कर भी वीआईपी के मुकेश सहनी ने कुढ़नी के लोगों में बांटे घी के लड्डू.
मुकेश सहनी बोले, VIP को हर वर्ग का समर्थन मिला इस खुशी में बांटे लड्डू.

रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. कुढ़नी विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू के मनोज कुशवाहा को 3649 मतों से हरा दिया. हार-जीत को लेकर जहां दोनों तरफ जश्न और शोक की लहर है, वहीं कुढ़नी उपचुनाव में 10000 वोट लाने वाली VIP पार्टी इस हार पर भी जश्न मना रही है. सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कुढ़नी उपचुनाव में हार मिलने के बावजूद कुढ़नी के लोगों के बीच घी के लड्डू बांटे हैं.

मुकेश सहनी ने ये लड्डू रिजल्ट के दिन बनावाए थे. बताया जा रहा है कि दरअसल, सहनी जीत को लेकर निश्चिंत थे, इसके लिए उन्होंने अपने आवास पर करीब एक टन शुद्ध घी के लड्डू बनवाए थे. हालांकि, चुनाव में उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी के नीलाभ कुमार को महज 10 हजार वोट ही मिल पाए. हालांकि, चुनाव में मिली हार के बावजूद भी उन्होंने लड्डू बांटने का फैसला लिया.

शनिवार को कुढ़नी के अलग अलग इलाकों में लड्डू बांटने आए मुकेश सहनी ने बताया कि वो रिजल्ट से खुश हैं, क्योंकि वो वोट उन्होंने अपनी काबिलियत से लाए हैं, उन्हें सभी वर्गों ने सहयोग किया है. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार लालू, नीतीश और रामविलास पासवान के बाद मैं चौथा नेता हूं जो खुद की मेहनत से नेता बना.

Tags: Assembly by-election 2022, Bihar politics, Mukesh Sahni

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें