नई दिल्ली. हर साल 14 जून को दुनियाभर में विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donor Day 2020) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे उद्देश्य रक्तदान (Blood Donation) को बढ़ावा देना है. कोरोना काल (Corona Era) में आम जनता को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने भी ब्लड डोनेट किया.
रविवार को मुख्तार अब्बास नकवी एक अस्पातल में पहुंचे और रक्तदान किया. न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत करते हुए मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, 'जो स्वस्थ है, उसे रक्तदान जरूर करना चाहिए, ये जो रक्तदान करता है उसके लिए भी अच्छा है और किसी की जिंदगी बचाने में भी सहायता कर सकता है.' नकवी ने कहा, 'मैं रेगुलर रक्तदान करता हूं.'
क्यों महत्वपूर्ण है रक्तदान
रक्तदान हर इंसान के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है. रक्तदान करने से हम किसी व्यक्ति का जीवन तो बचा ही सकते हैं साथ ही रक्तदान करना हमारे शरीर के लिए भी फायदेमंद होता है.
डॉक्टरों के अनुसार रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा ठीक बनी रहती है. हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए.
- कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि रक्तदान करने से हार्ट संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.
- रक्तदान करने से वजन भी कम होता है. हालांकि नियमित तौर पर रक्ततान करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.
- पिछले दिनों एक शोध में यह बात सामने आई है कि हर तीन महीने पर रक्तदान करने से इम्यून सिस्टम स्ट्रांग होता है.
ये भी पढ़ेंः-कोबरा ने शिकार समझकर निगल ली बोतल, फिर हालत हो गई खराब- वीडियो Viralundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Blood, Blood Donation, Mukhtar abbas naqvi, World Blood Donation day
FIRST PUBLISHED : June 14, 2020, 18:34 IST