Advertisement

Mulayam Singh Yadav Death: मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था- PM मोदी | जानें अन्‍य राजनेता क्‍या बोले

Last Updated:

Mulayam Singh Yadav Death: पीएम मोदी ने एक और ट्वीट फोटो के साथ करते हुए क‍िया- 'जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुईं. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.'

PM मोदी बोले- 'मैं हमेशा मुलायम स‍िंह के विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है और अपने ट्वीटर हैंडल पर कई एक के बाद एक तीन ट्वीट क‍िए हैं. (PM Twitter)
नई द‍िल्‍ली. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का 82 वर्ष की आयु में आज सुबह निधन हो गया है. गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सोमवार सुबह 8:16 बजे उन्होंने आखिरी सांसें लीं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, मेरे आदरणीय पिता जी और सबके नेता जी नहीं रहे.

मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था और 1 अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था, जहां एक डॉक्टरो का पैनल उनका इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा.
मुलायम स‍िंह यादव के न‍िधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है और अपने ट्वीटर हैंडल पर कई एक के बाद एक तीन ट्वीट क‍िए हैं और उनके साथ अलग-अलग समय पर ली गई तस्‍वीरों को साझा क‍िया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा है-‘ श्री मुलायम सिंह यादव जी एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे. उन्हें एक विनम्र और जमीन से जुड़े नेता के रूप में व्यापक रूप से सराहा गया, जो लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील थे. उन्होंने लगन के साथ लोगों की सेवा की और लोकनायक जेपी और डॉ. लोहिया के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.
एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने अन्‍य फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा है-मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे. रक्षा मंत्री के रूप में, उन्होंने एक मजबूत भारत के लिए काम किया. उनके संसदीय हस्तक्षेप व्यावहारिक थे और राष्ट्रीय हित को आगे बढ़ाने पर जोर देते थे.
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट फोटो के साथ करते हुए क‍िया- ‘जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुईं. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनका निधन मुझे पीड़ा देता है. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना. शांति.’
राष्‍ट्रपत‍ि द्रोपदी मुर्मू ने कहा- ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे
देश की राष्‍ट्रपत‍ि द्रोपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) ने मुलायम स‍िंह न‍िधन पर ट्वीट के जर‍िए शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा- ‘श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं.’
देश की उप-राष्‍ट्रपत‍िजगदीप धनखड़ ने न‍िधन पर शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा है- वरिष्ठ समाजवादी राजनेता, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन से देश के राजनैतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय का अवसान हुआ है. वे आजन्म समाज के वंचित वर्गों और किसानों के हितों के लिए आवाज उठाते रहे. सामाजिक न्याय के लिए श्री मुलायम सिंह जी का योगदान सदैव याद किया जाएगा. वेदना की इस घड़ी में, उनके शोक संतप्त परिजनों एवं सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें. ओम शांति!
गृह मंत्री अम‍ित शाह ने जताई शोक संवेदना
केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने भी शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए ल‍िखा है- मुलायम सिंह यादव जी अपने अद्वितीय राजनीतिक कौशल से दशकों तक राजनीति में सक्रिय रहे. आपातकाल में उन्होंने लोकतंत्र की पुनर्स्थापना के लिए बुलंद आवाज उठाई. वह सदैव एक जमीन से जुड़े जननेता के रूप में याद किए जाएँगे. उनका निधन भारतीय राजनीति के एक युग का अंत है. दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों व समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति शांति.

About the Author

Bhupender Panchal
करीब 18 साल से पत्रकार‍िता के पेशे से जुड़ा हूं. पूर्व PM अटल ब‍िहारी वाजपेयी और पूर्व ड‍िप्‍टी PM एलके आडवाणी द्वारा संपाद‍ित समाचार-पत्र वीर अर्जुन (मॉर्न‍िंग) से अपने पत्रकारिता कर‍ियर की शुरूआत की. नेटवर्क ...और पढ़ें
करीब 18 साल से पत्रकार‍िता के पेशे से जुड़ा हूं. पूर्व PM अटल ब‍िहारी वाजपेयी और पूर्व ड‍िप्‍टी PM एलके आडवाणी द्वारा संपाद‍ित समाचार-पत्र वीर अर्जुन (मॉर्न‍िंग) से अपने पत्रकारिता कर‍ियर की शुरूआत की. नेटवर्क ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
PM मोदी बोले- 'मैं हमेशा मुलायम स‍िंह के विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था'
और पढ़ें