होम /न्यूज /राष्ट्र /NIA को सौंपी जा सकती है मुंबई ड्रग्स केस की जांच, सूत्रों के हवाले से खबर

NIA को सौंपी जा सकती है मुंबई ड्रग्स केस की जांच, सूत्रों के हवाले से खबर

एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े.

एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े.

Mumbai Drugs Bust Case: इस मामले के लिंक इंटरनेशनल रैकेट (International racket) से जुड़े हो सकते हैं. इस हाईप्रोफाइल के ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. मुंबई ड्रग्स केस मामले (Mumbai Drugs Bust Case) की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपी जा सकती है. सीएनएन न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले के लिंक इंटरनेशनल रैकेट (International racket) से जुड़े हो सकते हैं. इस हाईप्रोफाइल केस में एक बड़ी साजिश और देश पर संभावित खतरे को देखते हुए एनआईए को जांच सौंपे जाने की संभावना बन रही है. इससे पहले मुंबई ड्रग्स केस मामले की जांच पर अनियमितताओं के कई आरोप लग चुके हैं.

सूत्र ने बताया कि NIA टीम मुंबई एनसीबी के जोनल ऑफिस में आई थी और यहां उसने करीब दो घंटे बिताए. मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व ड्रग्स केस में छापेमारी की गई थी. लेकिन मामले की जांच पर खुद वानखेड़े को कई आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. केस का एक गवाह प्रभाकर सेल ने वानखेड़े पर इस मामले से दूर करने के लिए 25 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है. इसके बाद वह खुद अंडरग्राउंड हो गया है. सूत्र ने बताया कि एनआईए को जांच सौंपे जाने का नॉटिफिकेशन भी जल्द जारी हो सकता है.

वहीं, एनसीबी को मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने पर आपत्ति हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, एनसीबी को लगता है कि एनआईए का हस्तक्षेप उसके अधिकार को कमजोर करेगा और भविष्य की अन्य जांचों में उसकी साख कमजोर होगी. एक अधिकारी ने कहा, ‘अभी, अब तक की जांच में उन्हें कोई आतंकी एंगल नहीं मिला है.

Tags: Bollywood drugs, Cruise Drugs Case, Drugs case, Drugs mafia, Drugs Peddler, Drugs Problem, Drugs trade, Mumbai Drugs, Mumbai drugs case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें