कोरोना के कारण लोकल ट्रेनों की सर्विस पर पाबंदी लगा दी गई थी.
मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के घटते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पाबंदियों में ढील दी जा रही है. वहीं, अब राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोकल ट्रेनों को आम जनता के लिए खोलने का ऐलान कर दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई लोकल (Mumbai Local Train) उन लोगों को यात्रा करने की इजाजत दे दी हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले लिए हैं. और उन्हें दोनों खुराक लिए 14 दिन हो गए हैं.
उद्धव ठाकरे ने कहा, एक साल पहले हमने भी सोचा था कि एक साल में कोविड चला जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.. अब भी कितनी लहर आनी है ये पता नहीं. उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेन सर्विस शुरू कर दी जाएगी, लेकिन ट्रेन में यात्रा करने के लिए केवल उन लोगों को अनुमति दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले ली है.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि लोकल ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल ऐप के माध्यम से (लोकल) ट्रेन पास डाउनलोड कर सकते हैं. जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे शहर के नगरपालिका वार्ड कार्यालयों के साथ-साथ उपनगरीय रेलवे स्टेशनों से फोटो पास ले सकते हैं.
अप्रैल में निलंबित कर दी गई थी लोकल ट्रेन सेवा
उल्लेखनीय है कि इस साल कोविड-19 महामारी की ख़तरनाक दूसरी लहर की वजह से अप्रैल में यहां उपनगरीय ट्रेन सेवा आम लोगों के लिए निलंबित कर दी गई थी. मौजूदा समय में सिर्फ सरकारी कर्मचारी और अनिवार्य सेवा मुहैया करा रहे लोग ही लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा नए मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,508 नए मामले सामने आए जो कि एक दिन पहले की तुलना में 553 कम हैं. वहीं 151 और मरीजों की मौत इस दौरान हो गई. मौतों की संख्या भी एक दिन पहले की तुलना में 36 कम है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,96,307 टेस्ट किए गए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Virus in Maharashtra, Covid-19 cases in Maharashtra, Local train, Lockdown in Maharashtra, Mumbai Local Trains, Uddhav thackeray
PHOTOS: कैलिफोर्निया में 'बम चक्रवात' की भीषण तबाही, 3 लाख घरों की बत्ती गुल, हाईवे और एयरपोर्ट सेवा बाधित
पाक क्रिकेटर को हिंदुस्तानी लड़की से हुआ प्यार, 3 बेटियों की मां को दिया तलाक, संभाल रही करोड़ों का बिजनेस
भारत ने 25 हजार रन बनाने वाले बैटर को बनाया जीरो, एक-एक रन को तरसा, कोहली से होती है तुलना