नई दिल्ली. मुंबई में कोरोना (Corona in Mumbai) की तीसरी लहर (Third wave) थमती हुई नजर आ रही है. बृहन्मुंबई नगरपालिका (BMC) को लगता है कि अब यहां कोरोना के मामले नहीं बढ़ेंगे. बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने बताया कि मुंबई ने तीसरी लहर के कोरोना के अपने पीक को पार कर लिया है और अब कोरोना के नए मामलों में हर दिन कमी आ रही है. आने वाले दिनों में कोरोना के मामलों में वृद्धि होने के कोई आसार नहीं हैं. इसलिए हम 27 जनवरी से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रहे हैं. चहल ने कहा कि 10 जनवरी को तीसरी लहर अपने चरम पर थी लेकिन पिछले एक सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है.
मुंबई में 7 जनवरी को चरम पर थी तीसरी लहर
चहल ने कहा, हमें उम्मीद है कि अब कोरोना के नए मामलों में बढोतरी नहीं होगी और 26 जनवरी से रोजाना एक से दो हजार नए मामले ही सामने आएंगे. मुंबई में इसी साल 7 जनवरी को कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए थे. इस दिन मुंबई में रिकॉर्ड 20,791 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे और पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 28.9 प्रतिशत हो गया था. रोजाना इतने नए मामले कोरोना की दूसरी लहर में भी सामने नहीं आए थे. पिछले साल 3 अप्रैल को मुंबई में सबसे ज्यादा 11,573 कोरोना के मामले आए थे जो सबसे ज्यादा थे. चहल ने यह भी कहा कि इस बार कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल जाने की जरूरत भी कम ही पड़ी.
एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी
पिछले एक सप्ताह से मुंबई में कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. शनिवार को मुंबई में कोरोना के 10,661 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को सिर्फ 7895 नए मामले आए. सोमवार को इसमें और कमी हुई और सिर्फ 5956 पॉजिटिव केस ही सामने आए. हालांकि मंगलवार को इसमें थोड़ी वृद्धि देखी गई और नए पॉजिटिव केसों की संख्या 6149 तक पहुंच गई. दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट भी घटा है. 7 जनवरी को जहां पॉजिटिविटी रेट 29.9 प्रतिशत था वही अब यह गिरकर 12.9 प्रतिशत पर आ गया है. मुंबई के अलावा दिल्ली और कोलकाता में भी पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आ रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona vaccine, Corona virus cases, COVID 19
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट