उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. यहां पर एक पत्रकार (Journalist) की दिन दहाड़े हत्या से सनसनी मच गई है. पत्रकार की हत्या बड़े ही निर्मम तरीके से गला रेतकर की गई है. गांव से कुछ दूर खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसे किन लोगों ने अंजाम दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक का नाम राधेश्याम शर्मा है. वह दैनिक अखबार 'आज' में काम करता था. घटना हाटा कोतवाली के दुबौली गांव की है.
सुबह जब गांव वालों ने खेत में पड़े लाश को देखा तो उनके होश ही उड़ गए. ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जहां से शव बरामद हुआ, वहां लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई है. स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. इस कारण वहां पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती ी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 10, 2019, 11:52 IST