भारतीय वायुसेना ने मंगलवार को पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई करके पुलवामा हमले का बदला लिया. वायु सेना की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है. देशभर में कई स्थानों पर लोगों ने सड़क पर जश्न मनाया.
उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर जश्न का माहौल देखने को मिला. लोगों ने कहीं पटाखे जलाकर तो कहीं एक-दूसरे पर रंग लगाकर भारत की कार्रवाई का जश्न मनाया. इस दौरान भारत माता की जय और
मुर्दाबाद के नारे भी लगे. बरेली में वायुसेना की कार्रवाई के बाद दरगाह नासिर मियां दरगाह पर खुशी का इजहार किया गया. बरेली हज सेवा समिति ने सिविल लाइन स्थित
बता दें कि मंगलवार तड़के वायुसेना के 12 विमान पीओके में घुसे और वहां मौजूद आतंकवादी संगठनों को तबाह कर दिया. इस हमले से जहां देश में खुशी की लहर है तो वहीं पाकिस्तान में भगदड़ मची हुई है. भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान का हाल क्या है ये वहां के रक्षा मंत्री परवेज खटक के बयान से समझा जा सकता है. उनका कहना है कि पाकिस्तान के सुरक्षाबल जवाब देने को तैयार थे लेकिन अंधेरा होने की वजह से ऐसा नहीं कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 23:03 IST