आंध्र प्रदेश में फैली रहस्यमयी बीमारी के पीछे प्रदूषित पानी या अदृश्य वायरस? सोशल मीडिया पर लग रहीं तमाम अटकलें

इंटरनेट पर लोग घटना पर कर रहे हैं चर्चाएं.
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में एक रहस्यमयी बीमारी (Mystery Disease) फैलनी शुरू हो गई है. राज्य के एलुरु जिले में रविवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated: December 7, 2020, 2:59 PM IST
अभी तक पता नहीं चल सका है कि बीमारी किस वजह से फैली है जिसमें लोग अचानक से चक्कर आने के बाद बेहोश हो रहे हैं. ऐसे में कई लोग इसे किसी साजिश की तरह देख रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इसे लेकर तरह तरह की अटकलें भी लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि यह कोई अदृश्य वायरस है, जिसे एलुरु में फैलाया गया है. तो कुछ का कहना है कि यह इंडस्ट्री से निकलने वाले प्रदूषित पानी की वजह से हुआ है.
Invisible virus was spreading in eluru state ..#eluruincident#andhrapradesh#conclusionorbeginning
— Sridhar (@Sridhar70132) December 7, 2020
वेस्ट गोदावरी जिले के स्वास्थ्य अफसरों के अनुसार इनमें से 140 लोगों का इलाज के बाद घर भेज दिया गया है जबकि अन्य लोगों की हालत स्थिर है.IMO Eluru Tragedy isn't a mystery... It's purely due to contaminated water caused by Industrial wastage which is effecting Central nervous system immediately. #EluruTragedy
— ఎన్పీ లక్కిరెడ్డి ✍️ #VoteForGlass (@np_lakkireddy) December 7, 2020
अफसरों के मुताबिक अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि कौन से बीमारी के कारण लोग अचानक से बीमार पड़ने लगे.It’s not covid-19 the reason remains unknown the count is increasing in #Eluru of the unknown spreading of sickness to the people
— Aryu Minstrel (@aryuminstrel) December 7, 2020
इस बीमारी की चपेट में आकर उन्हें दौरे पड़ना, जी मिचलाना जैसी परेशानी हो रही है.No proper Sewage system...Letting Human waste into drains...Contamination of drinking water might be the prime reason behind recent happenings in Eluru.#Eluru
— Vamsikrishna (@smaw1bvk) December 7, 2020
रविवार को जी मिचलाने और मिर्गी के दौरे पड़ने की समस्या के कारण एक 45 साल के व्यक्ति को विजयवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया.@AndhraPradeshCM @APPOLICE100 @smarteluruA Voluntary idea for da new disease 2 stop it's spread. Requesting the Govt 2 pls put Eluru undr Lockdown for a couple of days n put the contamination under control. Whereas reqest the Municipal Officials 2 C tht entire eluru is Sanitized
— Sontyana Anand (@SontyanaAnand) December 7, 2020
Really shocked and horrified to see whatever is happening in eluru town. Be safe. Hope we find exactly what is this and a solution to this so called mysterious disease. #Eluru
— Ambati Karthik (@AmbatiKarthik7) December 7, 2020
Is it an nee virus like an covid pandemic where the combination of covid virus and some other diseases #Eluru
— Aryu Minstrel (@aryuminstrel) December 7, 2020
अचानक से फैली इस रहस्यमयी बीमारी के कारण एलुरु प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक बीमारी से ग्रस्त हुए अधिकांश लोग कुछ मिनटों में ठीक होने लगे थे. लेकिन रविवार को पहले कम से कम 7 लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बीमारों का इलाज करने के लिए डॉक्टरों की स्पेशल टीम भी एलुरु पहुंच गई है. इसके साथ ही अन्य बीमार लोगों की पहचान के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है.