मेहुल चोकसी और उसकी पत्नी प्रीति चोकसी (PTI)
Mehul Choksi Extradition Case Update: पंजाब नेशनल बैंक (PNB Scam) में 13500 करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) को डोमिनिका से भारत लाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच उसकी पत्नी प्रीति चोकसी ने मेहुल चोकसी की जान को लेकर खतरा की आशंका जताई है. प्रीति ने डोमिनिका के समुद्र तट पर चोकसी के साथ याट में देखी गई लड़की को लेकर भी जानकारियां दी हैं.
बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए एक स्पेशल इंटरव्यू में प्रीति चोकसी ने कहा कि उनके पति 23 मई की शाम को रात के खाने के लिए निकले थे, लेकिन कभी नहीं लौटे. प्रीति चोकसी ने बताया कि उन्होंने चोकसी का पता लगाने के लिए समुद्र तट पर एक सलाहकार और रसोइये को भेजा था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर आखिरकार पुलिस से संपर्क किया गया.
मेहुल चोकसी के अपहरण में था भाई का हाथ? एंटीगा के PM ने विपक्ष पर लगाए सौदेबाजी के आरोप
मेहुल चोकसी की पत्नी ने कहा, 'मैं ये जानकर परेशान हो गई थी कि चोकसी को शाम लगभग 5.30 बजे एक याट पर ले जाया गया और किसी ने ये नहीं देखा. उनकी कार भी मौके से गायब थी, जो अगली सुबह 7.30 बजे मिली थी. इसे पुलिस ने सुबह 3 बजे इलाके में गश्त की दौरान बरामद किया था.'
जब प्रीति से मिस्ट्री गर्ल बारबरा जैबरिका (इसे चोकसी की कथित गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं जानती हूं कि जैबरिका पिछले साल अगस्त में एंटीगा आई थी. वहां आइलैंड में हमारे दूसरे घर भी आ चुकी है. वहां के शेप से उसकी दोस्ती हो गई थी.'
प्रीति ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया के उन दावों का भी खंडन किया कि जैबरिका सेक्सी फीमेल फेटेल (खूबसूरत जानलेवा) थी. उन्होंने बताया, 'बारबरा अलग दिखती है. वह वैसी नहीं है जैसी कि दिखती है. उसके पास एक अच्छा शरीर हो सकता है, जो भी हो... बात यह है कि यह उसकी तस्वीर नहीं है.'
प्रीति चोकसी ने कहा कि उनके पति ने खराब स्वास्थ्य के कारण तीन साल तक आईलैंड नहीं छोड़ा था. उसने आरोप लगाया कि उसे एक वकील से मिलने या मेडिकल सुविधा लेने की भी अनुमति नहीं थी. ऐसे में उसे डर है कि उसके पति को मार दिया जाएगा.
प्रीति चोकसी ने इंटरव्यू में आगे बताया, 'मीडिया में कहानियां बनाई जा रही हैं. कहा जा रहा है कि चोकसी फरार हो गया. भारतीय संविधान की धारा 9 के अनुसार मेरे पति अब भारतीय नागरिक नहीं हैं. 2017 में वह एंटीगा की नागरिकता ले चुके हैं. उनके लिए धरती पर सबसे सुरक्षित जगह एंटीगा है.'
Mehul Choksi Extradition: मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने में कहां फंसा है कानूनी पेंच?
मेहुल चोकसी को भारतीय मानक समय के अनुसार आज शाम 6:30 बजे अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां डोमिनिका हाईकोर्ट उसके भारत प्रत्यर्पण पर फैसला ले सकती है. इससे पहले 1 जून को भारत ने डोमिनिका पुलिस के साथ अदालत में हलफनामा पेश किया था कि मेहुल चोकसी एक भगोड़ा है, जो भारत से भाग गया है. हलफनामों में मेहुल चोकसी की भारतीय पासपोर्ट कॉपी भी शामिल है, जो साबित करती है कि वह अभी भी एक भारतीय नागरिक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mehul choksi, Mehul Choksi girlfriend, PNB scam