Odisha News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री हत्या करने वाला आरोपी पहले भी उनके कत्ल की कोशिश कर चुका था.(फोटो-न्यूज़18/@DMBargarh)
भुवनेश्वर. ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर हुए हमले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उनकी हत्या से पहले भी आरोपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर 15 दिनों में 5 बार उनके कत्ल की कोशिश कर चुका था. इन कोशिशों के बीच वह कभी इतना नजदीक नहीं पहुंच सका था कि सामने से गोली मार दे. 29 जनवरी को उसे यह मौका मिल गया और उसने मंत्री के सीने में गोली मार दी.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, आरोपी गोपाल कृष्ण दास को नौकरी से हटा दिया गया है. क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने बताया कि गोपाल मंत्री नब किशोर के सालबहल स्थित घर के आसपास गया था. उसने लोगों से मंत्री के बारे में पूछताछ भी की थी कि वे घर पर हैं या दौरे पर हैं. पांचों बार उसके पास गोलियों से भरी हुई रिवॉल्वर थी.
बागेश्वर धाम सरकार ने मांगी माफी, संत तुकाराम पर की थी टिप्पणी, बढ़ने लगा था विवाद
बदला लेने के लिए किया कत्ल- पुलिस
जानकारी के मुताबिक, मंत्री नब किशोर के ब्रजराजनगर दौरे को दो दिन पहले आरोपी को इसकी जानकारी मिल गई थी और उसने हमले की योजना बनाई. पुलिस ने बताया कि एएसआई गोपाल ने बदला लेने के लिए यह हत्या की. उसने मंत्री से अपने रिश्तेदार को नौकरी देने का आवेदन दिया था, जिसे मानने से उन्होंने इनकार कर दिया था. दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि उसे गोपाल की मानसिक बीमारी के बारे में तब तक जानकारी नहीं थी, जब तक उसके घरवालों ने नहीं बताया. बता दें, घरवालों ने पुलिस को बताया था कि गोपाल बायपोलर डिसॉर्डर से जूझ रहा है.
आरोपी को इस बात पर महसूस हुआ अपमान
पुलिस का यह भी कहना है कि रिश्तेदार को नौकरी दिलवाने से पहले गोपाल खुद अपने ट्रांसफर के लिए तीन बार मंत्री के घर गया था. वह बरहामपुर के नजदीक के पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर चाहता था. लेकिन, जब मंत्री नब किशोर ने उसके आवेदन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो उसे अपमान महसूस हुआ. बता दें, जिस दिन गोपाल ने मंत्री को गोली मारी उस दिन उसकी ड्यूटी ट्रैफिक नियंत्रण के लिए लगाई गई थी. लेकिन, वह उसे छोड़कर मंत्री के पास आया और सर्विस रिवॉल्वर से उन्हें गोली मार दी. इसके बाद मंत्री नब किशोर को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: National News, Odisha news