सुखविंद्र सिंह जीते
Nadaun Assembly Seat Result 2022: हिमाचल प्रदेश के नदौन सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक सुखविंद्र सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार को 3363 वोटों के अंतर से हराया. बीते 12 नवंबर को नदौन सीट के लिए वोट डाले गए थे.
इस सीट पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल अपनी जीत का परचम लहराते आए हैं. नादौन विधानसभा सीट के उम्मीदवार की बात करें तो कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने पुराने चेहरों पर भरोसा किया था. हमीरपुर जिले की नादौन विधानसभा सीट पर कभी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है. 2017 के चुनाव में कांग्रेस के सुखविंदर सिंह सुक्खु को 30,980 वोट यानी 49.41% मत पड़े थे जबकि बीजेपी के विजय अग्निहोत्री को 28,631 मत यानी कुल 45.66% वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 2,349 वोटों का रहा था. साल 2012 का चुनाव भाजपा के विजय अग्निहोत्री के पक्ष में रहा था. अग्निहोत्री ने दो बार के जीते कांग्रेस विधायक सुखविंदर को 6,750 वोटों के मार्जिन से मात दी थी. सुखविंदर ने 2003 और 2007 के चुनाव लगातार जीते थे.
कभी एक पार्टी का वर्चस्व नहीं रहा है
इस सीट पर 1992 का चुनाव कांग्रेस के बाबू राम, 1977 में नारायण चंद, 1982 में भाजपा के धनी राम, 1985 में कांग्रेस के प्रेम दास पाखोलवी, 1990 व 1993 में कांग्रेस के नारायण चंद प्रशार और 1998 में भाजपा के बाबू राम मंडील ने जीते थे. इस बार जीत हार का पलड़ा किसका भारी होगा, यह आने वाले मतदान के बाद ही तय हो पाएगा.
नादौन विधानसभा में पुरूषों से ज्यादा हैं महिला वोटर
नादौन विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 93423 है. इसमें पुरूष मतदाता 46257 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 47163 है. इस सीट पर पुरूष से ज्यादा महिला वोटर हैं. इसके अलावा 1506 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 94931 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 है जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
नादौन विधानसभा सीट हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. हमीरपुर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनुराग ठाकुर सांसद हैं, जोकि 2008 के उप-चुनाव से लेकर 2009, 2014 और 2019 के चुनाव लगातार जीतते आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election 2022, Assembly elections, Himachal pradesh
T20 World Cup के लिए 1 साल पहले ही आधी टीम तैयार, हार्दिक को मिल गए 5 हुनरबाज, अब दूर होगा 17 साल का सूखा?
रातोंरात छोड़ना पड़ा घर, लगा सेक्स रैकेट चलाने का आरोप, जब एक्ट्रेस पर टूटा मुश्किलों का पहाड़, नहीं मिला सहारा!
Shweta Tiwari: 42 की उम्र में भी कम नहीं हुआ श्वेता तिवारी का ग्लो, बोल्ड लुक को देख फिदा हुए लाखों फैंस