होम /न्यूज /राष्ट्र /Nagaland Election Result 2023: भाजपा गठबंधन प्रचंड जीत की ओर, जानें कौन जीता और कौन हारा

Nagaland Election Result 2023: भाजपा गठबंधन प्रचंड जीत की ओर, जानें कौन जीता और कौन हारा

नगालैंड में एकबार फिर ऐसे आसार बनते हुए दिख रहे हैं कि विधानसभा में सत्‍तारूढ़ गठबंधन के सामने कोई विपक्ष नहीं होगा. (Image: PTI)

नगालैंड में एकबार फिर ऐसे आसार बनते हुए दिख रहे हैं कि विधानसभा में सत्‍तारूढ़ गठबंधन के सामने कोई विपक्ष नहीं होगा. (Image: PTI)

LIVE Nagaland Election Result 2023 Winner List: नागालैंड के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 में 27 फरवरी को विधानसभा चु ...अधिक पढ़ें

कोहिमा. नागालैंड विधान सभा के चुनाव में एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन जोरदार और दमदार वापसी करती नजर आ रही है. 60 सीटों वाली विधान सभा में 59 सीटों पर जारी मतगणना में तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. नागालैंड की जनता ने इस बार एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन के पक्ष में पिछले चुनाव की तुलना में कहीं ज्यादा समर्थन और वोट दिया है. गठबंधन में हुए समझौते के तहत मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो की पार्टी एनडीपीपी ने 60 में से 40 सीटों पर और भाजपा ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था.

नागालैंड के 60 विधानसभा क्षेत्रों में से 59 में 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे, जहां 13.16 लाख में से 85.90 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. वहीं, 1 मार्च को चार मतदान केंद्रों पर हुए पुनर्मतदान में 3,248 मतदाताओं में से 72.29 प्रतिशत से अधिक ने वोट डाला. इस बार नागालैंड के चुनावी मैदान में 183 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Nagaland Election Results 2023: कौन जीता और कौन हारा

* तुएनसांग सदर-एक सीट से भाजपा उम्मीदवार पी. बशांगमोंगबा चांग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, राकांपा के तोयांग चांग को 5,644 मतों से हराया.

* दीमापुर-तीन सीट से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपीपी) की उम्मीदवार हेखानी जखालू ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (लोजपा-रामविलास) के अजेतो जिमोमी को 1,536 मतों के अंतर से हराया.

* अलोंगटकी सीट से बीजेपी के तेमजेन अलोंग ने जीत दर्ज की है. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के जे लानू लोंगचर को 3748 मतों से हराया.

* दीमापुर-I (ST) सीट पर बीजेपी के तोवीहोतो अयेमी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर ली है.  उन्होंने कांग्रेस के केवेखापे थेरी को 6959 मतों के अंतर से हराया.

* दीमापुर-II (ST) सीट पर NDPP माओतोशी लोंगकुमेर ने जीत हासिल की है. उन्होंने लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वाई विखेहो अवोमी को 5147 वोटों से हरा दिया है.

* पेरेन सीट पर एनडीपीपी के उम्मीदवार टीआर जेलियांग ने जीत का चौका लगा दिया है. जेलियांग ने एनपीएफ के उम्मीदवार को 9 हजार वोटों से हरा दिया.

* दक्षिण अंगामी II सीट पर भाजपा उम्मीदवार क्रोपोल विस्तु ने जीत दर्ज की है. विस्तु ने एनसीपी के ज़ाले नाइखा को 450 वोटों से हराकर जीत हासिल की.

* दक्षिण अंगामी I सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी केविपोडी सोफी ने जीत दर्ज की है. सोफी ने एनडीपीपी के मेडो योखा को 177 वोटों से हराकर जीत हासिल की.

* पुगोबोटो सीट पर सुखातो ए सेमा ने जीत दर्ज की है.

* त्सेमिन्यू (ST) पर जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार ज्वेंगा सेब ने जीत हासिल की है.

*  पश्चिमी अंगामी सीट पर भाजपा के सहयोगी दल NDPP की सल्हौतुओनुओ क्रूस (Salhoutuonuo Kruse)  ने 7 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की.

* एनपीपी की डॉ त्सिलहौतुओ रुतसो ने जीत दर्ज कर ली है. रुतसो ने NDPP के सीट‍िंग व‍िधायक डॉ नाइकेसाल‍िये निकी कीरे को 1342 मतों से हरा दिया है.

* घासपानी-I सीट पर भाजपा के एन जैकब झिमोमी ने 20 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर ली है. झिमोमी ने निर्दलीय उम्मीदवार वी. फुशिका आओमी को बड़े अंतर से मात दे दी.

* घासपानी-II सीट पर एनडीपीपी के उम्मीदवार झालियो रियो ने आरपीआई (अठावले) के जेड काशेतो येप्थो को हरा दिया है. रियो ने 4175 मतों के अंतर से जीत हासिल की है.

* चोजुबा (ST) पर एनडीपीपी के कुडेचो खेमो ने एलजेपी उम्मीदवार को 2238 मतों के अंतर से हरा दिया है.

* चिज़ामी (ST) पर केजी केन्ये ने जीत हासिल की है. भाजपा उम्मीदवार केन्ये ने 1279 मतों के अंतर से एलजेपी को हराया.

* फुत्सेरो (ST) पर NDPP के नेबा क्रोनू की हार, न‍िर्दलीय नीसातुओ मेरो ने बिगाड़ा खेल.

* उत्तरी अंगामी II (ST) पर 8वीं बार जीते सीएम नेफ्यू रियो.

*

Tags: BJP, Congress, Nagaland, Nagaland Assembly Election

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें