होम /न्यूज /राष्ट्र /ये स्विट्ज़रलैंड या कश्मीर नहीं... नगालैंड के शिक्षा मंत्री ने शेयर की अरुणाचल की हसीन वादी की तस्वीरें

ये स्विट्ज़रलैंड या कश्मीर नहीं... नगालैंड के शिक्षा मंत्री ने शेयर की अरुणाचल की हसीन वादी की तस्वीरें

तेमजेन इम्ना ने अरुणाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों की तस्वीर शेयर की है. (फोटो-@AlongImna)

तेमजेन इम्ना ने अरुणाचल प्रदेश के खूबसूरत वादियों की तस्वीर शेयर की है. (फोटो-@AlongImna)

नगालैंड के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने अरुणाचल प्रदेश के एक रिसोर्ट (Resort ...अधिक पढ़ें

कोहिमा: अक्सर अपने मजाकिया लहजे और कटाक्ष के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले नगालैंड के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) ने अरुणाचल प्रदेश के रिसोर्ट (Resort) की तस्वीर साझा की है. बर्फ से ढंकी ये हसीन वादी बिल्कुल स्विट्जरलैंड या कश्मीर जैसी लग रही है. शिक्षा मंत्री ने भी इस तस्वीर की स्विट्जरलैंड और कश्मीर जैसे लोकप्रिय बर्फीले पर्यटन स्थलों से तुलना की है. अलॉन्ग ने अपने ट्वीट में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से पड़ोसी राज्य के निमंत्रण के लिए भी अनुरोध किया.

ट्विटर पर शेयर किया तस्वीर
शिक्षा मंत्री अलॉन्ग ने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा- ‘यह न तो स्विट्ज़रलैंड है और ना ही कश्मीर! यह अरुणाचल प्रदेश के अनिनी में नवनिर्मित चिघु रिसोर्ट (Chighu Resort) है. कितना ख़ूबसूरत दृश्य! है न? पेमा खांडू जी मुझे कब बुला रहे हैं?’

अलॉन्ग ने अपने ट्वीट में अरुणाचल प्रदेश के आधिकारिक पर्यटन विभाग की वेबसाइट को भी लिंक किया है. वहीं नगालैंड के मंत्री के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री खांडू ने कहा, ‘उगते हुए सूरज की धरती पर आपका हमेशा स्वागत है.’ उन्होंने भी अपने ट्वीट रिसोर्ट की फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा, ‘प्रिय अलॉन्ग जी… पहाड़ और वादियां अपनी खूबसूरती से आपका मन मोह लेंगी. अरुणाचल आपके आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है! ज़रूर आना.’

ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे ऊंचाई पर है उत्तराखंड का यह शिव मंदिर, ट्रेकिंग के लिए भी मशहूर

सीएम खांडू ने भी शेयर की थी फोटो
सीएम खांडू ने भी 18 जनवरी को इस चिगू रिजॉर्ट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘दिबांग घाटी जिले में अनिनी का पूरा परिदृश्य बर्फ में ढका हुआ है. बर्फ से ढकी छतें, पतली ठंढ, बर्फीली हवा, चिघू रिसॉर्ट सीजन की पहली बर्फबारी में लिपटा हुआ है. इस सुरम्य स्थान पर जाएं और देखें.’

हाल ही में एक कलाकार ने नगा मंत्री तेमजेन की ग्रेफाइट पेंसिल चित्र बनाकर उन्हें प्रभावित किया था. मंत्री ने उस तस्वीर को ‘timeless classic’ बताया था.

Tags: Arunachal pradesh, Nagaland

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें