लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी चरण के मतदान से ठीक पहले आज बीजेपी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान शाह ने दावा किया कि बीजेपी केंद्र में फिर सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि ये चुनाव आजादी के बाद के चुनाव में भाजपा की दृष्टि से सबसे ज्यादा मेहनत करने वाला सबसे विस्तृत चुनाव अभियान रहा है. इस चुनाव में हमारे अनुभव के अनुसार जनता हमसे आगे-आगे रही है. फिर से मोदी सरकार बनाने के लिए जनता का उत्साह भाजपा से आगे रहा है. इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी बात रखी. इस दौरान कही गईं पीएम की खास बातें...
1 - पहले मेरा यही काम था, प्रेस से बात करना. मैं मानता हूं कि आज हम दुनिया से गर्व के साथ बोल सकते हैं कि हमारा लोकतंत्र सबसे बड़ा है.
2 - चुनाव प्रचार जनता के लिए धन्यवाद अभियान रहा. आप सभी का धन्यावाद. जनता पहले से ज्यादा बढ़-चढ़कर आशीर्वाद दे रही है.
3 - इस बार लोकसभा चुनाव शानदार रहा. जनता ने तय कर लिया है कि हमें फिर से सत्ता दी जाएगी. पांच साल बाद एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार आएगी.
4 - मैं देशवासियों का धन्यवाद करना चाहता हूं. जिस यात्रा को हमने शुरू किया है, उसे आगे बढ़ाने के लिए हमें फिर जनता का आशीर्वाद चाहिए.
5 - साल 2009 और 2014 में IPL बाहर ले जाना पड़ा था. इस बार IPL, ईस्टर, हनुमान जयंती और रमजान चुनाव के दौरान पड़े. अब देश में सब कुछ साथ चलता है.
6 - 2014 में 16 मई को नतीजे आए. अगले ही दिन 17 मई, 2014 को सत्ताखोरों को सबसे बड़ा नुकसान हुआ था.
7 - 17 मई को सत्ताखोरों को मोदी की हाजिरी का सबसे बड़ा नुकसान हुआ था. उसी दिन मेरी ईमानदारी की शुरुआत हो गई थी.
8 - चुनाव में कितनी बड़ी ताकत लगती है. एक संगठन के आधार पर कैसे चुनाव लड़ा जाता है, ये बहुत मुश्किल काम है. कभी कोई इस पर रिसर्च करना चाहे तो कर सकता है. पॉलिटिकल पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलती है. इसमें बड़ी चुनौतियां हैं. लोगों को पता चलना चाहिए कि ये सब कैसे होता है.
9 - हमने काफी बातें कही हैं. जितनी जल्दी हो सके नई सरकार आगे बढ़ेगी. हमारी सरकार की एक विशेषता रही है, आम लोगों तक पहुंच.
10 - हमारी सरकार की योजनाएं डिटेल में प्लान करके बनती हैं. हम सब चीजें पहले से नहीं बताते, लेकिन हर चीज हर व्यक्ति तक पहुंचती है. मेरा कभी भी कोई प्रोग्राम कैंसिल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें- Narendra Modi Speech Live Updates: देश की जनता पहले से ज्यादा बढ़-चढ़कर आशीर्वाद दे रही है
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, BJP, Lok Sabha Election 2019, Pm narendra modi
सावधान! देश की 10 सड़कें, जहां कभी भी हो सकता है भूतों से सामना, अकेले जाना हो सकता है रिस्की
Budget 2023 Memes- 'बैठे क्या हो नाचो...' बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, देखें लोगों का रिएक्शन...
पाकिस्तानी क्रिकेटर जेल में काट रहा था सजा, अपनी ही वकील को दे बैठा दिल, बहुत फिल्मी है कहानी