नासा के शोधकर्ता एक नए सोनिफिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो ब्लैक होल से आने वाली इन हल्की प्रतिध्वनियों को ध्वनि में बदल सकता है (फोटो- NASA)
नासा के सोशल मीडिया हैंडल को अगर आप फॉलो करते हैं, तो आपको आए दिन अंतरिक्ष सी जुड़ी नई-नई जानकारियां मिलती रहती है. इसी कड़ी में नासा ने एक वीडियो शेयर किया है, जहां आप ब्लैक होल की आवाज़ें सुन सकते हैं. असल में ये ब्लैक होल पर रोशनी पड़ने के बाद वापस आने वाली आवाजें है. इन आवाज़ों को कैसे रिकॉर्ड किया गया ये जानने से पहले आईए समझते हैं कि ये ब्लैक होल आखिर है क्या?
ब्लैक होल अंतरिक्ष में एक ऐसी जगह है जहां गुरुत्वाकर्षण इतना अधिक खींचता है कि प्रकाश भी बाहर नहीं निकल पाता. गुरुत्वाकर्षण इतना मजबूत है कि ब्लैक होल की ओर कोई भी चीज़ आकर्षित हो जाती है. दरअसल यहां से कोई रोशनी बाहर नहीं निकल सकती लोग ब्लैक होल नहीं देख सकते. वे अदृश्य हैं. वैज्ञानिक सीधे ब्लैक होल को टेलीस्कोप से नहीं देख सकते हैं. वो एक्स-रे, प्रकाश या विद्युत चुम्बकीय विकिरण के अन्य रूपों का पता लगाते हैं.
View this post on Instagram
ब्लैक होल की खासियत ये है कि कोई भी उनसे बच नहीं सकते. आसपास की सामग्री विद्युत चुम्बकीय विस्फोट उत्पन्न कर सकती है. जब वे बाहर की ओर निकलते हैं तो प्रकाश के ये विस्फोट अंतरिक्ष में गैस और धूल के बादलों को उछाल सकते हैं, ठीक उसी तरह जैसे कार की हेडलाइट से प्रकाश किरणें कोहरे को बिखेरती हैं.
ऐसे रिकॉर्ड की गई आवाज़ें
नासा के शोधकर्ता एक नए सोनिफिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो ब्लैक होल से आने वाली इन हल्की प्रतिध्वनियों को ध्वनि में बदल सकता है. V404 साइगनी नामक प्रणाली से पृथ्वी से लगभग 7,800 प्रकाश वर्ष स्थित एक ब्लैक होल से आने वाली ध्वनि को प्रदर्शित करने वाला एक वीडियो नासा के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर शेयर किया. V404 साइगनी का सोनिफिकेशन चंद्रा और स्विफ्ट दोनों से एक्स-रे डेटा को ध्वनि में अनुवादित करता है. सोनिफिकेशन के दौरान, कर्सर एक सर्कल में छवि के केंद्र से बाहर की ओर जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
एक समय 85 किलो कर लिया था वजन; अब ग्लैमरस लुक से मचा रहीं गदर, कैसे बन गया भूमि पेडनेकर का हर फोटो खास
किन्नौर में Snowfall: रिकॉन्गपिओ-कल्पा में 3 फीट बर्फबारी, छितकुल में 4 फीट ताजा हिमपात
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!