कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी. ( फाइल फोटो)
नई दिल्ली. कांंग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी की राष्ट्रपति (President of India) पर विवादित टिप्पणी मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Women Commission) ने नाराजगी जाहिर की है. इस संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा सहित सदस्यों द्वारा हस्ताक्षर कर बयान जारी किया गया है. वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने अधीर रंजन चौधरी को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी कहा कि वो अधीर रंजन के खिलाफ कार्रवाई करें. 3 अगस्त को इस पूरे मामले की राष्ट्रीय महिला आयोग सुनवाई करेगा.
इस फ़ैसले के समय आयोग के कई राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद थे. 3 अगस्त को पर्सनली कमीशन में हाजिर होने के लिए कहा है. राष्ट्रीय महिला आयोग और दूसरे तमाम हर राज्य महिला आयोग की ओर से आज रंजन चौधरी की टिप्पणी को लेकर निंदा की गई. निंदा करने वाले राज्यों के महिला आयोगों में पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मणिपुर जैसे राज्यों के कमीशन शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, National Women Commission, President of India