उमर अब्दुल्ला नेट्वीट कर बताया है कि उन्हें और उनके परिवार को घर में कैद कर दिया गया है.
श्रीनगर. जम्मू और कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावों के बाद नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने कहा है कि भाजपा सरकार यहां जल्द विधानसभा चुनाव नहीं कराएगी. एक प्रेस वार्ता के दौरान मंगलवार को अब्दुल्ला ने कहा, 'इस हार के साथ मुझे नहीं लगता कि भाजपा यहां जल्द विधानसभा चुनाव कराएगी. अगर वह लोकतंत्र में भरोसा रखते तो अब तक चुनावों की घोषणा कर चुके होते. इसलिए हमारे पास अपनी पार्टी को मजबूत करने का समय है.'
पूर्व सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि हमें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि कुछ क्षेत्रों में हमारे संगठन में कुछ कमजोरियां हैं. हम कुछ सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन वो नहीं हो सका. बता दें जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारूक अब्दुल्ला नीत सात दलों का गुपकार गठबंधन 280 में से 112 सीटों पर या तो जीत दर्ज कर चुका है या आगे चल रहा है. वहीं भाजपा 73 सीटों पर जीत के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
With this defeat, I don't think BJP govt will conduct Assembly elections here anytime soon. They would have announced the polls by now had they believed in democracy. So, we have time to strengthen our party: National Conference leader Omar Abdullah on DDC polls results https://t.co/dDIovxEFNI
— ANI (@ANI) December 23, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: DDC Election, Ddc election 2020, DDC election results
निरहुआ सटल रहे के 20 साल: एक गाने से रातों रात बदली थी निरहुआ की किस्मत, कभी पैसों के लिए चलते थे मीलों
दूसरी शादी को तैयार Drishyam फेम एक्ट्रेस? 7 साल छोटे यंग स्टार संग ले सकतीं 7 फेरे! चौंकाने वाला है नाम
भोजपुरी की आइटम नंबर वन थी ये एक्ट्रेस, इनकी वजह से डूब गया था करियर, नहीं मिल रहा था कोई काम!