होम /न्यूज /राष्ट्र /नवजोत सिंह सिद्धू आज हो सकते हैं रिहा, रोड रेज केस में मिली थी 1 साल की सज़ा, पटियाला जेल में बिताए 10 महीने

नवजोत सिंह सिद्धू आज हो सकते हैं रिहा, रोड रेज केस में मिली थी 1 साल की सज़ा, पटियाला जेल में बिताए 10 महीने

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा हो सकते हैं. (File Photo- Twitter)

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला सेंट्रल जेल से रिहा हो सकते हैं. (File Photo- Twitter)

वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल कठोर कारावास की सजा सुनाई थी. सिद्धू ने फिर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने रोड रेज केस में एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.
हालांकि सिद्धू पटियाला की सेंट्रल जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद शनिवार को रिहा हो सकते हैं.
सिद्धू के वकील ने बताया जेल में रहने के दौरान अच्छे आचरण के कारण उनकी रिहाई पहले हो रही है.

चंडीगढ़. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला की सेंट्रल जेल में करीब 10 महीने बिताने के बाद शनिवार को रिहा हो सकते हैं. सिद्धू के परिवारवालों और वकील ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. हालांकि, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि 59 वर्षीय सिद्धू को रिहा किया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में संपर्क किए जाने पर पटियाला सेंट्रल जेल के अधीक्षक एमएस तिवाना ने कहा, ‘जब उनकी रिहाई के आदेश आएंगे, तो हम सूचित करेंगे.’

इससे पहले नवजोत सिद्धू की गैरमौजूदगी में उनकी टीम द्वारा संचालित अकाउंट से शुक्रवार को एक ट्वीट में कहा गया, ‘सभी को सूचित किया जाता है कि सरदार नवजोत सिंह सिद्धू को कल पटियाला जेल से रिहा कर दिया जाएगा… जैसा कि संबंधित अधिकारियों ने सूचित किया है.’

सुप्रीम कोर्ट ने सिद्धू को सुनाई थी 1 साल जेल की सज़ा
सिद्धू की रिहाई से कांग्रेस की पंजाब इकाई में फिर से हलचल बढ़ सकती है, जिसे आम आदमी पार्टी (आप) ने फरवरी 2022 के विधानसभा चुनावों में हरा दिया था. वर्ष 1988 के रोड रेज मामले में सिद्धू को सजा सुनाई गई थी. कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेज दिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी.

हालांकि सिद्धू के वकील के अनुसार, जेल में रहने के दौरान नवजोत सिद्धू के अच्छे आचरण के कारण रिहाई पहले हो रही है, जैसा कि नियमों के तहत अनुमति है. सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा ने शुक्रवार को कहा कि नवजोत सिद्धू के परिवार को पटियाला जेल से उनकी रिहाई के संबंध में अधिकारियों से सूचना मिली है.

सिद्धू के वकील ने बताई जल्द रिहाई की वजह
नवजोत सिद्धू के वकील वर्मा ने कहा कि ‘अच्छे व्यवहार वाला दोषी सप्ताह में एक दिन (रविवार) की सामान्य छूट का हकदार है और यह 31 मार्च को 45 दिनों की छूट में तब्दील हो जाता है.’ वकील ने बताया कि इसी मामले में सिद्धू 2007 में भी तीन दिन जेल में रहे थे. उन्होंने कहा कि इसके साथ सिद्धू एक अप्रैल को रिहाई के योग्य हैं.

वहीं कांग्रेस नेता के बेटे करण सिद्धू ने पटियाला में संवाददाताओं से कहा कि उनके पिता की रिहाई के संबंध में संबंधित अधिकारियों से सूचना मिल गई है. करण ने कहा कि उनके पिता के शनिवार दोपहर जेल से बाहर आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सूचना दे दी गई है और शनिवार को पटियाला में कई लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है.

सिद्धू के भव्य स्वागत की तैयारी में कांग्रेसी
इस बीच खबर है कि कांग्रेस के कई नेता और नवजोत सिद्धू के समर्थक उनका भव्य स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक नवतेज सिंह चीमा ने कहा कि वे सिद्धू की रिहाई के बाद जेल से उन्हें पटियाला में उनके आवास ले जाएंगे. चीमा ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी नेता लाल सिंह ने शुक्रवार को जेल में सिद्धू से मुलाकात की.

सिद्धू की जेल से रिहाई के बारे में पूछे जाने पर पंजाब के मंत्री अमन अरोड़ा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘यदि उनकी जेल अवधि कल समाप्त हो रही है तो उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.’

सिद्धू की रिहाई से कांग्रेस की पंजाब इकाई का मनोबल बढ़ने की उम्मीद है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कांग्रेस जेल से रिहाई के बाद सिद्धू को क्या भूमिका सौंपेगी. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने हाल में कहा था कि वह स्टेज दो के कैंसर से पीड़ित हैं. उन्होंने भी शुक्रवार को एक भावनात्मक ट्वीट किया. सिद्धू की पत्नी ने कहा, ‘पंजाब के लिए नवजोत का प्यार हद से ज्यादा है.’ (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Navjot singh sidhu, Punjab news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें