एनसीपी नेता शरद पवार ने सावरकर विवाद पर कांग्रेस से नरम रुख अपनाने को कहा. (फोटो-न्यूज़18)
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा वीडी सावरकर (V D Savarkar) की आलोचना करने के बाद महाराष्ट्र विकास आघाड़ी गठबंधन (Maharashtra Vikas Aghadi alliance) में आए तनाव को कम करने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने इस मुद्दे पर शिवसेना की चिंताओं से कांग्रेस नेतृत्व को अवगत कराया है.
विपक्षी नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सावरकर को लेकर अपना रुख नरम करने पर सहमत हो गई है. पार्टी द्वारा सावरकर की आलोचना की वजह से महाराष्ट्र में उसके गठबंधन साझेदार राकांपा (NCP) और शिवसेना (Shiv Sena) में बेचैनी पैदा हो गई है. दो नेताओं ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से सोमवार शाम बुलाई गई विपक्षी नेताओं की बैठक में पवार ने यह मुद्दा उठाया और कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय माने जाने वाले सावरकर को निशाना बनाना महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन की मदद नहीं करेगा. ये दोनों नेता इस बैठक में शामिल हुए थे.
बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद थे. पवार ने राहुल गांधी को यह भी बताया कि सावरकर कभी भी आरएसएस (RSS) के सदस्य नहीं थे और इस बात को रेखांकित किया कि विपक्षी दलों की असली लड़ाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ है. भाजपा ने राहुल गांधी पर ब्रिटेन के दौरे के दौरान भारत को ‘बदनाम’ करने का आरोप लगाया था और उनसे माफी की मांग की थी. इस पर वायनाड के पूर्व लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने कहा था कि वह सावरकर नहीं हैं, गांधी हैं और गांधी माफी नहीं मांगते.
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सावरकर पर हमले के लिए राहुल गांधी की आलोचना की थी और कहा था कि उनकी पार्टी स्वतंत्रता सेनानी का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी. शिवसेना का उद्धव ठाकरे गुट विरोध स्वरूप खड़गे की ओर से बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं हुआ.
.
Tags: Congress, NCP, NCP chief Sharad Pawar, Rahul gandhi, Veer Savarkar Controversy
Dimple Kapadia Birthday: कभी लड़ाया इश्क, कभी दुश्मनों पर चलाई बंदूक, दमदार हैं डिंपल कपाड़िया के ये 7 किरदार
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम