
Bihar Assembly Speaker Election: विधानसभा में नहीं काम आया RJD का पैंतरा, अवध बिहार चौधरी को मिले 114 वोट
बिहार में स्पीकर का फैसला LIVE: प्रदेश में 51 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग हुई. इससे पहले सत्तापक्ष के ही अध्यक्ष होने की परंपरा चलते आ रही थी, लेकिन महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार उतारकर वोटिंग को रोमांचक बना दिया था.

हाइलाइट्स
बीजेपी के विजय सिन्हा बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष चुने गए
बिहार में 51 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंगनारेबाजी के बाद सदन से निकले सीएम नीतीश कुमार
स्पीकर पद के लिए बीजेपी की ओर से विजय सिन्हा और विपक्ष की ओर से राजद के अवध बिहारी चौधरी मैदान मेंराष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमद पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया
गृहमंत्री अमित शाह ने अहमद पटेल के निधन पर जाहिर किया शोक
अहमद पटेल के अंतिम दर्शन नहीं कर पाएंगी सोनिया गांधी
राहुल गांधी ने कहा- कांग्रेस के लिए एक बड़े एसेट थे अहमद पटेल
तीन बार लोकसभा के सदस्य और 5 बार राज्यसभा सांसद रहे हैं अहमद पटेलअहमद पटेल के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक
दिग्विजय सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने जताया शोकअहमद पटेल ने 1 अक्टूबर को ट्वीट करके दी थी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
प्रोटेम स्पीकर ने सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों को बारी-बारी से खड़ा कर वोटों की गिनती कराई. इसके बाद प्रोटेम NDA प्रत्याशी सिन्हा को स्पीकर घोषित कर दिया. सिन्हा के पक्ष में 126 वोट और विरोध में 114 वोट पड़े. हंगामे के बीच नए अध्यक्ष को तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने आसन पर बैठाया. मांझी ने प्रोटेम स्पीकर होने की वजह से वोट नहीं दिया, जबकि बसपा के दो विधायक गैर-हाजिर रहे.
Patna: Bharatiya Janata Party MLA Vijay Sinha elected as the Speaker of Bihar Assembly pic.twitter.com/SMbhWaRHeM
— ANI (@ANI) November 25, 2020
बिहार विधानसभा में हंगामा जारी है. नीतीश कुमार के खिलाफ हुई नारेबाजी और उन्हें सदन से बाहर भेजने की मांग पर प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने कहा, 'जब लालू प्रसाद यादव लोकसभा के सांसद थे और राबड़ी देवी सीएम थीं, तब भी कोई सीक्रेट वोटिंग नहीं थी.'
In this very House, we have seen Lalu Yadav ji attend proceedings when he was a member of Lok Sabha and Rabri Devi ji was CM... There will be no secret voting: Protem Speaker Jitan Ram Manjhi in #Bihar Assembly as RJD MLAs continue opposing voice vote for Speaker election https://t.co/TEtcq33rqk pic.twitter.com/6taRnR4U3D
— ANI (@ANI) November 25, 2020
प्रदेश में 51 साल बाद विधानसभा अध्यक्ष पद को लेकर वोटिंग हुई. इससे पहले सत्तापक्ष के ही अध्यक्ष होने की परंपरा चलते आ रही थी, लेकिन महागठबंधन ने अपना उम्मीदवार उतारकर वोटिंग को रोमांचक बना दिया था. इस चुनाव के जरिए विपक्ष जहां अपनी ताकत दिखा रही थी. वहीं, एनडीए के लिए इस कुर्सी को बचाना साख का सवाल था.
LIVE UPDATES के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
फोटो
PHOTOS: दिल्ली में छाया घना कोहरा, नहीं दिख रहा कुछ भी, 25 ट्रेनें चल रहीं देरी से
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
रामानंद सागर की पड़पोती का BOLD अवतार देख थम गईं फैंस की सांसें, फोटो पर हुई कमेंट्स की बरसात