बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए देश के 71 इलाकों में NDRF की 96 टीमें तैनात (सांकेतिक तस्वीर)
नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स ने देश के बाढ़ संभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए अपनी टीम का विस्तार किया है. एनडीआरएफ के कुल 96 बचाव दल देश के 71 इलाकों में तैनात किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए 3,000 बचावकर्मी तैनात किए गए हैं. इससे पहले देश के 45 अतिसंवेदनशील इलाकों में 42 टीमों को भेजने का प्रबंध किया गया था. इस मामले को देखने के लिए 26 रीजनल रिस्पांस सेंटर्स का भी प्रबंध किया गया है.
अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, सिक्किम, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में बाढ़ आने की संभावना सबसे ज्यादा है. इससे पहले गृह मंत्रालय की मानें तो एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के 1384 कर्मचारियों को बाढ़ संभावित राज्यों में तैनात किया था.
NDRF has pre-positioned its rescue & relief teams in the vulnerable areas of flood prone states across the country. Total 96 rescue and relief teams of NDRF comprising of over 3000 responders are deployed in 71 locations to face the challenges arising due to floods.
— ANI (@ANI) July 11, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flood, Natural Disaster
बीमार होने पर नवजात की नीली नसों को गर्म लोहे से दगवाने की है प्रथा, अब तक 2000 से ज्यादा बच्चे हो चुके हैं शिकार
धर्म का बंधन तोड़ क्लासमेट से की शादी, पंत-ईशान किशन को सिरदर्द देने वाले क्रिकेटर की लव स्टोरी है फिल्मी!
दीपिका कक्कड़ से हितेन तेजवानी तक, ये सेलेब्स कर चुके हैं दूसरी शादी, आज जी रहे हैं खुशहाल जिंदगी