होम /न्यूज /राष्ट्र /बॉम्बे हाईकोर्ट से अस्पताल ने कहा- वरवर राव की सेहत पर करीब से नजर रखने की जरूरत

बॉम्बे हाईकोर्ट से अस्पताल ने कहा- वरवर राव की सेहत पर करीब से नजर रखने की जरूरत

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद 16 जुलाई से नानावती अस्पताल में 81 वर्षीय वरवर राव (Varvar rao) का उपचार चल रहा है. वह एल्गार परिषद-कोरेगांव भीमा मामले (elgar parishad koregaon case) में आरोपी हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद 16 जुलाई से नानावती अस्पताल में 81 वर्षीय वरवर राव (Varvar rao) का उपचार चल रहा है. वह एल्गार परिषद-कोरेगांव भीमा मामले (elgar parishad koregaon case) में आरोपी हैं.

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जाने के बाद 16 जुलाई से नानावती अस्पताल में 81 वर्षीय वरवर राव (Varvar rao) ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay Highcourt) के समक्ष दाखिल एक रिपोर्ट में मुंबई के नानावती अस्पताल ने कहा है कि एल्गार परिषद मामले (elgar parishad koregaon case) में आरोपी कवि वरवर राव (Varvar Rao) की चिकित्सा स्थिति पर करीबी नजर रखे जाने की जरूरत है.जस्टिस अमजद सईद और जस्टिस अभय आहूजा की एक पीठ के समक्ष 17 अगस्त को दाखिल एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 81 वर्षीय कवि की ‘हाइपोनेट्रेमिया’ की स्थिति में सुधार है. हालांकि उनकी न्यूरोलॉजिकल स्थिति में सुधार होना अभी बाकी है. हाइपोनेट्रेमिया, एक ऐसी बीमारी है जिसमें मस्तिष्क में सूजन आ जाती है. कोरोना वायरस से संक्रमित (Coronavirus) पाये जाने के बाद राव का 16 जुलाई से नानावती अस्पताल में विभिन्न बीमारियों के लिए इलाज चल रहा है.

    राव की जमानत याचिका पर पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट की एक अन्य पीठ ने अस्पताल अधिकारियों को उनके स्वास्थ्य की स्थिति और उन्हें दिये जा रहे इलाज के बारे में एक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये थे. गौरतलब है कि एल्गार परिषद-माओवादी संपर्क मामले में राव और नौ अन्य को गिरफ्तार किया गया था. शुरूआत में पुणे पुलिस ने इसकी जांच की और इसके बाद मामले को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को स्थानांतरित कर दिया गया था.

    वरवर राव की मेडिकल रिपोर्ट एनएचआरसी के पैनल के विशेषज्ञ देखेंगे
    वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को यह फैसला लिया कि महाराष्ट्र सरकार ने उसके नोटिसों के जवाब में जेल में कैद कवि एवं कार्यकर्ता वरवर राव की जो मेडिकल रिपोर्ट भेजी हैं उनकी जांच उसके पैनल में शामिल विशेषज्ञ करेंगे. एनएचआरसी ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी.इसमें कहा गया कि विशेषज्ञों को अपनी रिपोर्ट दो हफ्ते के भीतर देना होगा ताकि आयोग उस पर विचार कर सके.

    तेलगु कवि राव महाराष्ट्र की तलोजा जेल में दो साल से बंद हैं. पहले, इस मामले का संज्ञान लेते हुए आयोग ने कहा था कि राव की खराब होती सेहत ‘मानवाधिकार उल्लंघन का एक गंभीर मुद्दा है.’ (भाषा इनपुट के साथ)

    Tags: Maharashtra, Mumbai, NIA

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें