नई दिल्ली. मौसम चुनाव (Uttar Pradesh Election) का है तो ज़ुबानी जंग तो होगी ही. लेकिन इस बार माहौल थोड़ा अलग है. नेता के साथ-साथ कलाकार भी अपने शब्दों और गीतों के जरिए पार्टियों और नेताओं पर कटाक्ष कर रहे हैं. दो दिन पहले भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार और बीजेपी के नेता रवि किशन ने योगी आदित्यनाथ सरकार की कामयाबियों को गिनाने के लिए गाना लॉन्च किया. लेकिन अब इस गाने का जवाब देने के लिए भोजपुरी की लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने नया सुर छेड़ दिया है. गीत के बोल हैं- यूपी में का बा…
चुनाव के दौरान गायकों के बीच खींचतान कोई नई बात नहीं है. ये दूसरा मौका है जब नेहा सिंह राठौर नेताओं पर तंज कसने के चक्कर में किसी स्टार कलाकार से भिड़ गई हैं. दो साल पहले बिहार का चुनाव आपको याद होगा. नीतीश कुमार की सरकार पर नेहा ने अपने गानों से करारा हमला किया था. बाद में बिहार की एक और युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने नेहा को अपने गीत से करारा जवाब दिया था. दोनों के गानों ने बिहार की राजनीति में खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
नेहा Vs मैथिली
नेहा सिंह राठौर ने इस गाने के जरिए बिहार में एनडीए सरकार के कामकाज पर निशाना साधा था. उन्होंने अपने गाने में राज्य में कानून और व्यवस्था के खराब हालात का जिक्र किया था. शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाया था. साथ ही इसमें प्रवासी मजदूरों का दर्द बयां करने की भी कोशिश की गई थी. बाद में मैथिली ठाकुर ने इस गाने का अपना एक वर्जन लॉन्च किया था. जहां उन्होंने बिहार की बदलती तस्वीर का जिक्र किया था. खासकर उन्होंने मिथलांचल में विकास की बात की थी.
लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए. https://t.co/DQBLYdgfzf
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) October 16, 2020
नेहा ने दिया जवाब
मामला इतना बढ़ गया कि बाद में नेहा सिंह ने मैथिली ठाकुर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर जवाब दिया था. वीडियो को शेयर करके हुए नेहा ने लिखा था- लोक-कलाकारों को लोक के हितों से समझौता नहीं करना चाहिए. इस बार भी माहौल बदल रहा है. अगर ऐसे में बीजेपी मैथिली ठाकुर की आवाज़ में इस गीत का नया वर्जन लेकर आ जाए तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए.
क्या है रवि किशन के गाने में
एक हफ्ते पहले रवि किशन ने जो गाना गाना लॉन्च किया था. उसके बोल थे- योगी के सरकार बा, विकास के बहार बा, सड़क के जाल बा, काम बेमिसाल बा, अपराधी के जेल बा, बिजली रेलम रिले बा, कोरोना गइल हार बा, यूपी में सब बा….
नेहा का रवि किशन को जवाब जवाब
इसके जवाब में नेहा सिंह ने गाया- कोरोना से लखन मर गेल ले, लाशन से गंगा भर गइल हो, काफान नोचट कुकर बिलर बा, ऐ बाबा, यूपी में का बा?…नेहा सिंह राठौर ने ऐलान किया कि वो इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज करेंगी और अपने गीतों के जरिए वो जनता के मुद्दे को उठाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Assembly Election 2022