नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार नेताओं के साथ साथ लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha singh Rathore) की भी चर्चा है. वजह है उनका वो चुनावी गीत जिसने योगी सरकार पर जम कर तंज कसा है. नेहा एक ऐसी गायिका है जो समाज के मौजूदा हालात पर गीतों के जरिए अपनी बात रखती हैं. दो साल पहले बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सुर्खियों में आई नेहा ने भोजपुरी जगत में अपनी एक खास पहचान बना ली है. उनके देसी अंदाज को लोग को खूब पसंद कर रहे हैं.
नेहा सिंह राठौर के गाने सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हैं. यूट्यूब पर नेहा के साढ़े तीन लाख से ज्यादा फॉलोअलर हैं. हाल के दिनों में उनके कई सारे गाने सुपर हिट हुए हैं. चाहे वो चुनावी गाने हो या फिर शादी-व्याह के मौके पर गाए जाने वाले लोक गीत, नेहा हर मोर्चे पर हिट हैं. आईए एक नज़र डालते हैं. नेहा सिंह राठौर के पांच हिट गानों पर….
1. सइयाँ के दिल्ली में बा नोकरिया
कोरोना काल में जब मजदूर दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से अपने गांव की ओर पलायन कर रहे थे तो नेहा ने उनके लिए खूबसूरत सा गीत तैयार किया था. इस गीत को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है.
2. बेरोजगारी के आलम में थरिया पीटत बानी
पिछले साल बेरोजगारी पर उनका गाया गाना भी खासा हट रहा था. गीत के बोल थे- बेरोजगारी के आलम में थरिया पीटत बानी…. इस गीत को 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
3.खेतवा धई दा रेहन बलम परधानी लड़ब
गांव की संस्कृति से जुड़ी एक और गीत उनका काफी हिट हुआ है. इस गीत को अब तक 15 लाख लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.
4. पांचै बरस में धनवान हो, गांव के परधान जी
गांव के मुखिया पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने एक जबरदस्त गीत लिखा है. इस गीत के ज़रिए उन्होंने बताया है कि कैसे कुछ लोग मुखिया बनने के बाद पांच साल तक मौज काटते हैं.
5.पियवा बारेले चिलम से चिनगारी सखिया… धरोहर ( लोकगीत )
उनका ये गीत भी खासा लोकप्रिय हुआ है. इस गाने को अब तक करीब एक मिलियन लोगों ने देखा है.
आने वाले दिनों में उम्मीद की जा रही है कि नेहा कामयाबियों की और उड़ान भरेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Uttar Pradesh Assembly Election 2022
HBD: इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ भोजपुरी फिल्मों में आई हैं Yamini Singh, पहली ही मूवी से लोगों को बनाया दीवाना
बेबी शॉवर में देखते ही बनती है Pranitha Subhash की एलिगेंट ज्वैलरी, पारंपरिक लुक में कयामत ढाते दिखीं एक्ट्रेस
Charmy Kaur Birthday: 40 से ज्यादा फिल्मों में दिख चुकीं है 35 साल की चार्मी, फिर छोड़ दी एक्टिंग और करने...