अमेरिकन एयर लाइन के दिल्ली-न्यूयॉर्क विमान से कथित तौर पर कैंसर पीड़ित महिला को उतारने का मामला आया है. (फोटो-@6bladegun)
नई दिल्ली: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर न्यूयॉर्क जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट से कैंसर पीड़ित महिला यात्री को कथित तौर पर उतार दिया गया. महिला की हाल में ही सर्जरी हुई थी. दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना 30 जनवरी की है. रिपोर्ट के अनुसार, यात्री मिनाक्षी सेनगुप्ता ने फ्लाइट अटेंडेंट से अपने 5 पाउंड वजनी हैंडबैग को ओवरहेड केबिन में रखने के लिए सहायता मांगी थी, लेकिन एयर होस्टेस ने यह कहते हुए मदद से इनकार कर दिया था कि ‘ये उनका काम नहीं है’.
दिल्ली पुलिस और सिविल एयर से शिकायत करते हुए मिनाक्षी ने बताया, ‘मैंने अपनी सीट तक पहुंचने के लिए व्हीलचेयर की भी मदद मांगी थी, मैंने एक ब्रेस पहन रखा था जो सभी को दिखाई दे रहा था. मैं सर्जरी से इतना कमजोर हो चुकी हूं कि पैदल चलने और कोई वजन उठाने में मुझे बहुत ज्यादा परेशनी होती है.’ उन्होंने अपनी शिकायत में आगे बताया कि ग्राउंड स्टाफ काफी मददगार थे, लेकिन विमान के अंदर मैंने एयर होस्टेस से अपनी परेशानी बताई और उनसे अपने हैंड बैग को ऊपर के केबिन में रखने के लिए मदद मांगी तो उन्होंने मदद करने के बजाय कहा कि ‘ये उनका जॉब नहीं है’.
ये भी पढ़ें- Yogi Adityanath Interview: बायकॉट कल्चर पर News18 इंडिया से बोले CM योगी- हर कलाकार का सम्मान, लेकिन जनता…
सेनगुप्ता ने आगे बताया कि वह ‘बार-बार’ एयर होस्टेस से मदद मांगती रही लेकिन वह अनसुना करते हुए यह काम खुद ही करने को कहकर आगे चली गई. उन्होंने आगे बताया, ‘उनका (एयर होस्टेस) व्ययवहार काफी अभद्र था.’ जब मैं अन्य विमानकर्मी से एयर होस्टेस की शिकायत करने गई तो उन्होंने मामले में हस्तक्षेप करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. उन्होंने मुझसे कहा, ‘अगर मैं यहां असहज हूं तो मुझे डी-बोर्ड (विमान से उतर) हो जाना चाहिए. वे लोग मुझे फ्लाइट से उतारने के लिए तैयार थे.’
ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) और दिल्ली महिला आयोग (DCW) को संज्ञान लेने का निवदेन किया. इस बीच, भारत के नियामक- नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मामले का संज्ञान लिया है और अमेरिकन एयरलाइंस से इस बाबत रिपोर्ट मांगी है.
वहीं एयरलाइन ऑफिसियल ने ट्वीट किया है कि ‘उन्होंने मामले को संज्ञान में ले लिया है और उनकी कस्टमर रिलेशन टीम ने मिस सेनगुप्ता से संपर्क कर उनको टिकट का रिफंड देने की कोशिश की है.’ वहीं, उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीट में बताया है कि, ’30 जनवरी को, अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या 293 की दिल्ली (DEL) से न्यूयॉर्क (JFK) के लिए प्रस्थान करने से पहले चालक दल के सदस्यों के निर्देशों का पालन करने में विफल अशांत महिला यात्री को विमान से उतार दिया गया था. उनकी कस्टमर रिलेशन टीम ने महिला यात्री को रिफंड देने के लिए उनसे संपर्क किया है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IGI airport, Ministry of civil aviation, New Delhi Airport, New Delhi news
आप भी स्वाद के लिए खाते हैं काली मिर्च, जान लें हेल्थ बेनिफिट्स भी, 5 बड़ी बीमारियों को दे सकती है मात
Padma Awards 2023: कुमार मंगलम बिड़ला, एसएम कृष्णा समेत कई हस्तियों को राष्ट्रपति ने दिए पद्म पुरस्कार, देखें PHOTOS
13 खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली टीम इंडिया, द्रविड़ और रोहित शर्मा की योजना, फैसले से चौंकाया