होम /न्यूज /राष्ट्र /किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान- कृषि कानूनों को संसद में रद्द किए जाने तक जारी रहेगा आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत का ऐलान- कृषि कानूनों को संसद में रद्द किए जाने तक जारी रहेगा आंदोलन

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को घेरते हुए कहा कि 31 दिसंबर को किसान विश्वासघात दिवस मनाएंगे. (फाइल फोटो)

किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर से सरकार को घेरते हुए कहा कि 31 दिसंबर को किसान विश्वासघात दिवस मनाएंगे. (फाइल फोटो)

New Farm Laws: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले करीब एक वर्ष से अधिक समय से विवादों में घिरे तीन कृषि कानूनों को वापस ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने तीन नए कृषि कानूनों (New Farm Laws) को वापस लेने का ऐलान किया है. पिछले एक साल से देश के कई हिस्सों में किसान इन कानूनों का विरोध कर रहे थे. उम्मीद की जा रही थी कि उनके इस ऐलान से किसान अपना आंदोलन वापस ले लेंगे. लेकिन भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि कृषि कानूनों को संसद में रद्द किए जाने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बता दें कि पीएम मोदी ने कहा है कि तीनों कानून को वापस लेने के लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा.

    राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा कि संसद में विवादास्पद कानूनों को निरस्त करने के बाद ही, वे कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ चल रहा आंदोलन वापस लेंगे. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सरकार को फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और दूसरे मुद्दों पर भी किसानों से बात करनी चाहिए.

    MSP पर भी बातचीत हो
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के निर्णय की घोषणा करने के बाद , बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह ट्वीट किया. किसान इन कानूनों के खिलाफ पिछले साल नवंबर से दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे थे. टिकैत ने ट्वीट किया, ‘आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, हम उस दिन का इंतजार करेंगे जब कृषि कानूनों को संसद में रद्द किया जाएगा. सरकार, एमएसपी के साथ-साथ किसानों के दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत करे.’

    पीएम का ऐलान
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर राष्ट्र के नाम संबोधन में तीन कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की घोषणा की और कहा कि इसके लिए संसद के आगामी सत्र में विधेयक लाया जाएगा. प्रधानमंत्री ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से जुड़े मुद्दों पर एक समिति बनाने की भी घोषणा की.

    क्या बोले राहुल गांधी
    गुरु नानक पर्व के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम दिए गए संबोधन में तीनों कृषि कानून को निरस्त करने की घोषणा की गयी. इसके थोड़ी ही देर बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया. अन्याय के खिलाफ़ यह जीत मुबारक हो! जय हिंद, जय हिंद का किसान!’’ राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के खिलाफ कुछ महीने पहले पंजाब में निकाली गई अपनी एक यात्रा के दौरान दिए गए अपने उस बयान एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि केंद्र सरकार एक दिन यह कानून वापस लेने को मजबूर होगी.

    Tags: New Farm Laws, Rakesh Tikait

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें