जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर (LG of Jammu and Kashmir) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने नेटवर्क18 के ग्रुप कंसल्टिंग एडिटर बृजेश कुमार सिंह के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कई मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा है कि नया भूमि कानून प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होने वाला है. उन्होंने भूमि सुधार को लेकर कहा कि 70 साल की नाकामियों को छिपाने के लिए गलत प्रोपेगेंडा का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने यह भी साफ किया कि एक इंच जमीन की बंदरबांट नहीं होगी.
नए भूमि कानून को लेकर कांग्रेस और अन्य राजनीतिक पार्टियों द्वारा विरोध किए जाने को लेकर सिन्हा ने कहा कि ये झूठा प्रोपेगेंडा है. रोशनी एक्ट को लेकर उन्होंने कहा कि अगर आप बारीकी के साथ देखेंगे तो पाएंगे कि 3 लाख 48 हजार कैनाल जमीन में से 3.40 लाख कैनाल जमीन मुफ्त में बांटी गई. जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की टिप्पणी याद दिलाते हुए सिन्हा ने कहा कि सरकार जमीन की ट्रस्टी है उसका खैरात में बंटरबांट नहीं किया जा सकता. रसूखदार लोग कौड़ियों के भाव जमीन पाते रहे. अगर इस हिसाब से नए कानून को देखा जाए तो बात ज्यादा स्पष्ट होगी. सिन्हा ने यह भी साफ किया कि करीब 88 फीसदी जमीन कृषि योग्य भूमि है और इसमें से एक इंच जमीन किसी बाहरी को नहीं मिलने जा रही है.
#ManojSinhaToNews18
लैंड लॉ जम्मू-कश्मीर के विकास में मील का पत्थर साबित हुआ है: मनोज सिन्हा (उप राज्यपाल.,J&K)@manojsinha @brajeshksingh pic.twitter.com/RXlLm5KRXW
— News18 India (@News18India) November 2, 2020
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jammu and kashmir, LG Manoj Sinha