AI Flight News: महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शख्स के पिता का कहना है कि यह केस पूरी तरह झूठा है. (Photo-ANI)
नई दिल्ली. पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-नई दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने सहयात्री पर पेशाब कर दी. इस मामले में अब बवाल मच गया है. आरोपी शंकर फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन, इस बीच उसके पिता श्याम मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस महिला ने आरोप लगाया है वह 72 साल की है, मां जैसी है. जबकि, उनका बेटा 34 साल का है. मीडिया में जो चल रहा है उससे इमेज खराब हो रही है. इस तरह से नहीं होना चाहिए. कुछ सच्चाई से हटकर बताया जा रहा है. उनका कहना है कि वह खुद बेटे से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी वह कहां है उन्हें नहीं पता.
पूरी तरह झूठा केस है- आरोपी के पिता
आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा ने कहा, ‘ये टोटल झूठा केस है. मेरा बेटा अमेरिका गया हुआ था. उसे न्यूयॉर्क में फ्लाइट पकड़ना था. वो करीब-करीब 30-35 घंटे सोया नहीं था. दो दिन सोया नहीं था. वो न्यूयॉर्क से फ्लाइट पकड़ा. वो रात को खाना खाके निकला. फ्लाइट वाले ही पीने को देते हैं. उसने पिया भी होगा और रास्ते में सो गया. उसके बाद जब वो उठा तो एयरलाइंस के लोगों ने बुलाकर पूछा. बाकी मुझे नहीं लगता कि ऐसा करेगा. वो लेडी 72 साल की है. मां के जैसी है. ये 34 साल का बच्चा है. ऐसे कैसे कर सकता है. वो शादीशुदा है. उसकी एक बेटी है 18 साल की. ऐसा कोई भी आदमी नहीं कर सकता है.’
#WATCH | Air India pax urinating case of Nov 2022 | Shyam Mishra, father of accused S Mishra says, “It is a false case. I don’t think he’d do it. She (victim) had demanded payment&it was made. Don’t know what happened next. Perhaps there was blackmailing, there must be something” pic.twitter.com/wpu4qb1Y3G
— ANI (@ANI) January 6, 2023
ब्लैकमेलिंग या इमेज खराब करने की बात हो सकती है- श्याम मिश्रा
श्याम मिश्रा ने कहा, ‘लड़की ने कुछ पेमेंट मांगा था और दिया भी गया था. उसके बाद में क्या हुआ, मुझे पता नहीं है. कुछ तो हुआ रहेगा डिमांड, जो कि शायद उसका पूरा नहीं हुआ, इसलिए वो नाराज हो गई और ऐसा काम किया. संभव है कि ये ब्लैकमेलिंग हो या इमेज खराब करने की बात हुई. कुछ उसका ईगो हर्ट हुआ रहेगा. मेरे बेटे ने इस तरह की हरकत जिंदगी में कभी नहीं की. हमने कभी नहीं सुना कि उसने अपनी उम्र की लड़िकयों के साथ कभी ऐसा किया हो, तो एक 72 साल की लेडी के साथ कैसे हो सकता है.’
बेटे का फिलहाल कुछ पता नहीं
श्याम मिश्रा ने कहा, ‘एक बच्चे को मां-बाप जितना जानते हैं, उसे कोई और नहीं जानता है. बीवी भी नहीं जानती. हम भी कोशिश कर रहे हैं उससे बात करने की. मुझे बिल्कुल पता नहीं है, वो कहां है. हम तथ्यों को सामने रखने की मांग करते हैं. मीडिया में जो चल रहा है उससे इमेज खराब हो रही है. इस तरह से नहीं होना चाहिए. कुछ सच्चाई से हटकर बताया जा रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Air india, DGCA, National News
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!
1 ही इमेज में बंधकर रह गए बॉलीवुड के 8 सेलेब्स, कोई जिंदगीभर खाता रहा हीरो से मार, तो कोई बनती रहीं मां