होम /न्यूज /राष्ट्र /Air India News: सहयात्री पर पेशाब करने का मामला, पिता ने कहा- बेटा 34 साल का, पीड़ित महिला 72 साल की, फिर कैसे...

Air India News: सहयात्री पर पेशाब करने का मामला, पिता ने कहा- बेटा 34 साल का, पीड़ित महिला 72 साल की, फिर कैसे...

AI Flight News: महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शख्स के पिता का कहना है कि यह केस पूरी तरह झूठा है. (Photo-ANI)

AI Flight News: महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शख्स के पिता का कहना है कि यह केस पूरी तरह झूठा है. (Photo-ANI)

Air India Dispute: न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशान करने वाले शख्स के पिता का कहना है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आरोपी शख्स के पिता ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- केस झूठा
इस केस में ब्लैकमेलिंग भी हो सकती है, सच्चाई सामने लाई जाए
जो दिखाई दे रहा वह सच्चाई से हटकर है और छवि खराब हो रही है

नई दिल्ली. पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-नई दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा ने सहयात्री पर पेशाब कर दी. इस मामले में अब बवाल मच गया है. आरोपी शंकर फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है. लेकिन, इस बीच उसके पिता श्याम मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि जिस महिला ने आरोप लगाया है वह 72 साल की है, मां जैसी है. जबकि, उनका बेटा 34 साल का है. मीडिया में जो चल रहा है उससे इमेज खराब हो रही है. इस तरह से नहीं होना चाहिए. कुछ सच्चाई से हटकर बताया जा रहा है. उनका कहना है कि वह खुद बेटे से बात करने की कोशिश कर रहे हैं. अभी वह कहां है उन्हें नहीं पता.

पूरी तरह झूठा केस है- आरोपी के पिता
आरोपी शंकर मिश्रा के पिता श्याम मिश्रा ने कहा, ‘ये टोटल झूठा केस है. मेरा बेटा अमेरिका गया हुआ था. उसे न्यूयॉर्क में फ्लाइट पकड़ना था. वो करीब-करीब 30-35 घंटे सोया नहीं था. दो दिन सोया नहीं था. वो न्यूयॉर्क से फ्लाइट पकड़ा. वो रात को खाना खाके निकला. फ्लाइट वाले ही पीने को देते हैं. उसने पिया भी होगा और रास्ते में सो गया. उसके बाद जब वो उठा तो एयरलाइंस के लोगों ने बुलाकर पूछा. बाकी मुझे नहीं लगता कि ऐसा करेगा. वो लेडी 72 साल की है. मां के जैसी है. ये 34 साल का बच्चा है. ऐसे कैसे कर सकता है. वो शादीशुदा है. उसकी एक बेटी है 18 साल की. ऐसा कोई भी आदमी नहीं कर सकता है.’

ब्लैकमेलिंग या इमेज खराब करने की बात हो सकती है- श्याम मिश्रा
श्याम मिश्रा ने कहा, ‘लड़की ने कुछ पेमेंट मांगा था और दिया भी गया था. उसके बाद में क्या हुआ, मुझे पता नहीं है. कुछ तो हुआ रहेगा डिमांड, जो कि शायद उसका पूरा नहीं हुआ, इसलिए वो नाराज हो गई और ऐसा काम किया. संभव है कि ये ब्लैकमेलिंग हो या इमेज खराब करने की बात हुई. कुछ उसका ईगो हर्ट हुआ रहेगा. मेरे बेटे ने इस तरह की हरकत जिंदगी में कभी नहीं की. हमने कभी नहीं सुना कि उसने अपनी उम्र की लड़िकयों के साथ कभी ऐसा किया हो, तो एक 72 साल की लेडी के साथ कैसे हो सकता है.’

बेटे का फिलहाल कुछ पता नहीं
श्याम मिश्रा ने कहा, ‘एक बच्चे को मां-बाप जितना जानते हैं, उसे कोई और नहीं जानता है. बीवी भी नहीं जानती. हम भी कोशिश कर रहे हैं उससे बात करने की. मुझे बिल्कुल पता नहीं है, वो कहां है. हम तथ्यों को सामने रखने की मांग करते हैं. मीडिया में जो चल रहा है उससे इमेज खराब हो रही है. इस तरह से नहीं होना चाहिए. कुछ सच्चाई से हटकर बताया जा रहा है.’

Tags: Air india, DGCA, National News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें