होम /न्यूज /राष्ट्र /Chaupal 2023: चौपाल में बोले जेपी नड्डा- पीएम मोदी के नेतृत्व में चमक रहा भारत, कोई नहीं करता पाकिस्तान की बात

Chaupal 2023: चौपाल में बोले जेपी नड्डा- पीएम मोदी के नेतृत्व में चमक रहा भारत, कोई नहीं करता पाकिस्तान की बात

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने चौपाल में कहा कि पीएम मोदी ने छोटे बड़े देशों के साथ पड़ोसियों से भी रिश्ते बेहतर किए. (फोटो- News18)

भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने चौपाल में कहा कि पीएम मोदी ने छोटे बड़े देशों के साथ पड़ोसियों से भी रिश्ते बेहतर किए. (फोटो- News18)

News18 India Chaupal 2023- न्यूज18 इंडिया के चौपाल 2023 कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड ...अधिक पढ़ें

News18 India Chaupal 2023- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में देश नयी सोच के साथ नयी ऊँचाई पर पहुंचा है. पहले लोग भारत पाकिस्तान की बात करते थे लेकिन आज भारत अकेले चमक रहा है कोई पाकिस्तान की बात नहीं करता. पीएम मोदी अकेले प्रधानमंत्री हैं जो इज़राइल और फ़िलिस्तीन दोनों जगह गए, उन्‍होंने नए रणनीतिक रिश्ते बनाए हैं. यह बात भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को न्यूज18 इंडिया के चौपाल 2023 कार्यक्रम में कही. उन्‍होंने बताया कि नरेंद्र मोदी जब 2014 में पीएम बने थे, उस समय से इंटरनेशनल जगत में संदेश देने का काम शुरू हो गया था. ये ऐतिहासिक फैसला भी था, इसने दुनिया में एक संदेश दिया.

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नेबरिंग कंट्रीज में विजिट प्रारंभ की, ये भी अपने आप में संदेश देता है, वे पहले अपने पड़ोस की चिंता करते हैं. पहले ऐसा नहीं था. भारत के पीएम ने 17 साल बाद नेपाल की विजीट की, नेबर्स फर्स्ट पालिसी को लेकर काम हुआ. बिग ब्रदर की तरह नहीं, एक पड़ोसी के नाते, जब नेपाल में क्वेक आया, 15 मिनट में आदेश दे दिया था और हमारा जहाज नेपाल में दवाइयों के साथ लैंड कर गया था. वहां राहत पहुंचाना, ये हिलींग टच देता है. हम पड़ोसी है, ये संदेश देता है. श्रीलंका में 28 साल के बाद भारत के पीएम की यात्रा हुई, वो जाफना में भी गये थे.

सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी करने से पीछे नहीं हटे
चौपाल कार्यक्रम में भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद 100 कंट्री विजिट किए और पर्सनल रिश्ता बनाया, वन टू वन रिलेशन बनाया है. पीएम मोदी ही पहले पीएम थे जो इजराइल फ़िलिस्तीन दोनों जगह गये. रशिया के साथ ट्रेडीशनल रिश्‍ते थे, उनको भी कंटीन्यू किया. हम लोगों ने भारत की सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के मंच पर रखा और आगे बढ़ाने का काम किया. संयुक्‍त राष्‍ट्र (यूएन) में योगा डे का प्रस्ताव रखना बड़ी बात थी और आज 190 कंट्री में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाता है. जो हमने साफ्ट पावर का इस्तेमाल किया, संप्रभुता के लिए हम सख्त भी रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक भी करने से पीछे नहीं हटे. पहले पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं जिन्‍होंने दोनों बार कहा था कि तुमने बड़ी गलती की है, इसका खामियाजा तुमको भुगतना ही पड़ेगा.

Tags: Bjp president jp nadda, Chaupal 2023, News18 India Chaupal 2023, भाजपा

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें