केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि ग्रीन हाइड्रोजन पर चलने वाली गाड़ी आई है.
नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा है कि देश में ग्रीन हाइड्रोजन पर चलने वाली गाड़ी आ चुकी है. न्यूज18 के विशेष कार्यक्रम ‘चौपाल’ में गडकरी ने कहा कि दिसंबर के अंत तक इसकी डिलीवरी हो सकती है. उन्होंने कहा कि इसका प्रयोग पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया जाएगा. गडकरी ने कहा कि ये गाड़ी एक किलो में 180 किलोमीटर तक चलेगी. नितिन गडकरी ने कहा कि नागपुर में गंदा पानी ट्रीट कर के तीन सौ करोड़ से ज़्यादा का फ़ायदा होता है. सरकार सीवर के पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के प्रॉजेक्ट की शुरुआत करने जा रही है. उन्होंने कहा किन अब गंदे पानी का इस्तेमाल सोलर पावर के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही हाइड्रोजन की कीमत 50-60 रुपये किलो होगी, सबसे सस्ता ईंधन बनेगा. पानी के साथ सोलर पावर के इस्तेमाल से क्लीन एनर्जी बनाई जाएगी.
गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन का फिलिंग स्टेशन बनाने में फ़िलहाल वक़्त लगेगा. हाइड्रोजन की गाड़ी से प्रति किलोमीटर 70-80 पैसे की की लागत आएगी. इसके साथ ही पराली से बायो सीएनजी, किसान अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जादाता भी बनेगा. नितिन गडकरी ने कहा कि दो साल में पेट्रोल की गाड़ी और इलेक्ट्रिक गाड़ी की क़ीमत बराबर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार दो साल में फ़्लैक्स इंजन लाने की तैयारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- MSP और अन्य मुद्दों पर सरकार ने मांगे 5 किसानों के नाम तो राकेश टिकैत ने कही ये बात
कम इंजन चलने से खर्च भी कम
गडकरी ने मोदी सरकार उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मेरठ से दिल्ली आने में साढ़े चार घंटे लगते थे, लेकिन अब लोग कहते हैं कि 40 मिनट लगते हैं. यानी पहले जो इंजन साढ़े चार घंटे चलता था, वो अब 40 मिनट चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब आपकी गाड़ी का इंजन ही कम चलेगा तो ख़र्चा भी कम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ईंधन पर ख़र्च बचाने के बदले टोल टैक्स देने में नुकसान नहीं है.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गडकरी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत का मतलब कांग्रेस को समाप्त कर देना नहीं, 1947 से 60-65 साल तक कांग्रेस को मौका मिला, कांग्रेस की नीतियों से देश का विकास नहीं हुआ. उन्होंने कहा लोग अब होशियार बन गए, अपना नेता किसे चुनना है, अब ग्रामीण जनता भी उचित निर्णय करने लगी है. लोकतंत्र में जनता ही मां-बाप है. लोकतंत्र में सबको अधिकार, जिसको लड़ना है, लड़ ले, जनता जिसको चाहेगी, सरकार उसी की बनेगी. गडकरी ने कहा कि सरकार बदलेगी, नेता बदलेंगे, लेकिन देश यही रहेगा.
.
Tags: Chaupal, Hydrogen, Union Minister Nitin Gadkari
NIRF Ranking 2023: देश के टॉप 10 मैनेजमेंट कॉलेज, लिस्ट में हैं इतने IIM, एडमिशन से पहले करें चेक
Nirahua- Amrapali Dubey की हो गई शादी? अभिनेत्री ने डाली वरमाला की फोटो, लिखा- '9 साल पहले आज ही के दिन...'
Exercise For Weight Loss: वजन घटाने के लिए चमत्कारी हैं 5 एक्सरसाइज, 7 दिनों में ही दिखने लगेगा असर