News18 India ने सभी चैनलों को पीछे छोड़ते हुए एक बार फिर से नंबर वन का ताज अपने पास कायम रखा है.
नई दिल्ली. News18 India लगातार नंबर वन बना हुआ है. न्यूज18 इंडिया को लेकर दर्शकों के बढ़ते भरोसे का ही परिणाम है कि चैनल ने जनवरी के तीसरे सप्ताह में 15.5% की बाजार हिस्सेदारी दर्ज की है. जो कि प्रतिस्पर्धी समाचार चैनल आज तक टीवी और इंडिया टीवी के बाजार शेयरों से अधिक है.
ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (बीएआरसी) के आंकड़ों से पता चलता है कि आज तक ने जहां 13.4% बाजार हिस्सेदारी दर्ज की, जबकि इंडिया टीवी की हिस्सेदारी 12.9% रही. वहीं, टीवी9 भारतवर्ष के लिए यह हिस्सेदारी 12.8% है और रिपब्लिक भारत की 10.9% रही.
बाजार शेयर में न्यूज18 इंडिया का पहले पायदान पर बने रहना इस बात को साबित करता है कि दर्शक दूसरे चैनलों पर दिखाए जाने वाले शोर के बजाय समाचार को अहमियत देते हैं. चैनल की निष्पक्ष रिपोर्टिंग और किसी विषय पर सभी दृष्टिकोणों की कवरेज ने समाचार प्रसारण क्षेत्र में नए मानदंड बनाए हैं.
News18 India अपने सभी प्रतिस्पर्धियों को पछाड़ 52वें सप्ताह में भी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है. देशभर के सभी क्षेत्रों में व्यापक कंटेंट और कवरेज के साथ-साथ प्रोग्रामिंग पर ध्यान देने की वजह से चैनल देखने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: News18 India