जब देश में पहले की तुलना में कई गुना रफ्तार से सड़क बनाने का काम चल रहा है, रेल मार्गों के विस्तार का काम हो रहा है. गरीबों के लिए लाखों मकान बनाने से लेकर नए पुल, नए बांध, नए हवाई अड्डे रिकॉर्ड कार्य हो रहा हैं. तो क्या ये संभव है कि रोजगार पैदा नहीं हुए हों? बीते 4 वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में क़रीब 45% की वृद्धि हुई है. पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा की कमाई भी बीते 4 वर्षों में 50% बढ़ गई है. भारत के एविएशन सेक्टर में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. क्या इन सबसे रोजगार के अवसर सृजित नहीं हुए हैं?- प्रधानमंत्री