हैप्पी रोडे के साथ लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. रोडे के इशारे पर काम करते हुए हैप्पी ने कस्टम-मेड IED की डिलीवरी की थी. फाइल फोटो
नई दिल्ली. एनआईए के हाथ बड़ी सफलता लगी है. एनआईए ने मोस्ट वांटेड आतंकवादी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी मलेशिया को गिरफ्तार कर लिया है. हरप्रीत सिंह लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट मामले में मुख्य साजिशकर्ता है. NIA ने उसकी गिरफ्तारी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से की है. हैप्पी मलेशिया पंजाब के जिला अमृतसर के गांव मिआदी कला का रहने वाला है.
मालूम हो कि दिसंबर 2021 में लुधियाना जिला अदालत में बम विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में पंजाब पुलिस का बर्खास्त कर्मचारी गगनदीप सिंह मारा गया था. वहीं घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए थे. इसे लेकर मामला 23 दिसंबर 2021 को जिला लुधियाना आयुक्तालय, पंजाब में दर्ज किया गया था. वहीं NIA ने मामले को 13 जनवरी 2021 को फिर से पंजीकृत किया था.
जांच में पता चला है कि मोस्ट वांटेड आतंकवादी हैप्पी मलेशिया लखबीर सिंह रोडे का सहयोगी था. लखबीर सिंह रोडे पाकिस्तान में स्थित ISYF (International Sikh Youth Federation) का प्रमुख है. हैप्पी रोडे के साथ लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. रोडे के इशारे पर काम करते हुए हैप्पी ने कस्टम-मेड IED की डिलीवरी की थी. इसे पाकिस्तान से भारत भेजा गया था. इसी का उपयोग लुधियाना कोर्ट कॉम्प्लेक्स के विस्फोट में किया गया था.
गौरतलब है कि गिरफ्तार आतंकवादी हैप्पी मलेशिया विस्फोटकों, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी सहित विभिन्न मामलों में भी वांछित था. वहीं इससे पहले NIA ने इसी साल सितंबर में उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. साथ ही हैप्पी के खिलाफ एनआईए की विशेष कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया था.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bomb Blast, NIA, Punjab