होम /न्यूज /राष्ट्र /NIA एक्शन में आतंकी साजिश का चल गया पता! PFI ऑपरेटिव के घर से मिले 2 वायरलेस डिवाइस

NIA एक्शन में आतंकी साजिश का चल गया पता! PFI ऑपरेटिव के घर से मिले 2 वायरलेस डिवाइस

PFI ऑपरेटिव के घर से दो वायरल कम्युनिकेश डिवाइस मिले (फाइल फोटो)

PFI ऑपरेटिव के घर से दो वायरल कम्युनिकेश डिवाइस मिले (फाइल फोटो)

टेरर फंडिंग मामले में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर एनआईए की कार्रवाई के बाद एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. टॉ ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

नई दिल्ली: टेरर फंडिंग मामले में पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर एनआईए की कार्रवाई के बाद एक और बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें आतंकी साजिशों का पता चलता है. टॉप इंटेलिजेंस सूत्रों की मानें तो पीएफआई पर कार्रवाई के बाद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एक ऑपरेटिव के पास से वायरलेस कम्युनिकेशन डिवाइस बरामद हुए हैं, जिसमें जीपीएस भी लगे हुए हैं. माना जा रहा है कि यह ऑपरेटिव समुद्री आतंकी गतिविधियों और पैसों के लेन-देन के लिए इसका इस्तेमाल करता था.

CNN-न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि तमिलनाडु के बरकतुल्ला में पीएफआई के एक ऑपरेटिव के घर से 2 वायरलेस सेट जब्त किया गया है. इस डिवाइस में एक जीपीएस और एक इन-ब्यूल्ट जीपीएस रिसीवर है. इतना ही नहीं, इसमें रात के समय इस्तेमाल के लिए संकट कॉल बटन (मदद वास्ते या आपात स्थिति में दबाए जाने वाला बटन) और कई फंक्शन्स कीज हैं. खुफिया सूत्रों का कहना है कि इसका इस्तेमाल समुद्री मार्गों को नेविगेट करने के लिए किया जाता है और संभवत: पीएफआई ऑपरेटिव इसका इस्तेमाल समुद्री आतंकी गतिविधियों और पैसे के आदान-प्रदान के लिए कर रहा था.

15 राज्यो में 96 जगहों पर रेड, 100 से अधिक पीएफआई वर्कर्स अरेस्ट
दरअसल, यह खुलासा ऐसे वक्त में हुआ है, जब टेरर फंडिंग मामले में एनआईए और ईडी ने मिलकर 15 राज्यों में 96 जगहों पर छापेमारी की और कई राज्यों के पीएफआई प्रमुख समेत 100 से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पीएफआई के खिलाफ एक्शन को जांच अधिकारियों ने अब तक की सबसे बड़ी जांच प्रक्रिया करार दिया. इन छापों के बाद पीएफआई पर प्रतिबंध की संभावना है. हालांकि, एनआईए के एक्शन को लेकर पीएफआई ने केरल में आज यानी शुक्रवार को बंद बुलाया है.

केरल हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
वहीं, केरल हाईकोर्ट ने इस्लामी संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’द्वारा राज्यभर में आहूत की गई हड़ताल और राज्य में हुई छिटपुट हिंसा की घटनाओं का शुक्रवार को स्वत: संज्ञान लिया. अदालत ने कहा कि हड़ताल पर उसने पहले ही रोक लगा रखी है और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाना स्वीकार नहीं किया जाएगा. अदालत ने राज्य प्रशासन को उसके हड़ताल पर प्रतिबंध संबंधी आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उसने सरकार से हिंसा रोकने के लिए हर संभव उपाय करने को भी कहा.

केरल में कुछ जगहों पर हिंसा
पीएफआई द्वारा शुक्रवार को केरल में आहूत दिनभर की हड़ताल के बीच राज्य में कुछ जगहों पर हिंसा की घटनाओं की सूचना मिली है. हालांकि, हिंसा के मद्देनजर पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है. देश में आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने के आरोप में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) तथा अन्य एजेंसियों द्वारा पीएफआई के कार्यालयों और उसके नेताओं से जुड़े परिसरों पर गुरुवार को छापे मारे जाने के विरोध में पीएफआई ने हड़ताल का आह्वान किया था.

Tags: India news, PFI, Tamilnadu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें