Nimesulide and Paracetamol Tablet: अक्सर हमें सिर दर्द, बदन दर्द, दांत दर्द, माइग्रेन आदि का सामना करना पड़ता है. इन स्थितियों में हम मेडिकल शॉप पर चले जाते हैं और Sumo Nimprex P Nimsaid P Dolamide Nimeson P Nimica Plus आदि दवा ले लेते हैं. हम बिना सोचे समझें इन दवाओं का सेवन करते हैं. हम तनिक भी नहीं सोचते कि इसका दुष्परिणाम कितना भयानक है. दरअसल ऐसी दवाइयां दो तरह के कंपोनेंट से बनती हैं पेरासिटामोल (Paracetamol )और निमेसुलाइड (Nimesulide ) से. निमेसुलाइड में एरोमेटिक इथर होता है जबकि पेरासिटामोल में 4-एमिनोफिनॉल कंपोनेंट रहता है. इन दोनों दवा के कंबिनेशन से सुमो या डोलामाइड जैसी दवा तैयार की जाती है. इन दवाओं के मनमाने इस्तेमाल से लिवर, किडनी, हार्ट (Liver, Kidney, Heart) में स्थायी समस्याएं पैदा हो सकती है. इसके अलावा तात्कालिक रूप से भी इसके गंभीर परिणाम सामने आते हैं.
कब ली जाती है ये दवाइयां
आमतौर पर बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन, मसल्स पेन, दांतों में दर्द, ऑर्थराइटिस पेन, स्पॉन्डाइलिट्स, ऑस्टियोऑर्थराइटिस, पीरियड का दर्द आदि में निमेसुलाइड और पेरासिटमोल की कंपोजिशन वाली दवाई ली जाती है. इसे डॉक्टर भी सलाह देते हैं और खुद भी लेते हैं.
कैसे काम करती है यह दवा
जब हम अपनी क्षमता से ज्यादा काम करते हैं या शरीर में किसी तरह की अन्य गड़बड़ियां होती हैं तो दिमाग कुछ केमिकल को सक्रिय होने का संदेश देता है. इसे न्यूरोट्रांसमीटर केमिकल मेसेंजर कहा जाता है. पेरासिटामोल और निमेसुलाइड इस संदेश को रोक देता है.
तात्कालिक साइड इफेक्ट
पेट में दर्द, एसिडिटी, चक्कर आना, स्किन पर रेशेज, मतली, उल्टी, बेचैनी, मतिभ्रम, डायरिया, दिमाग सून्न हो जाना आदि.
लंबे समय वाले असर
निमेसुलाइड और पेरासिटामोल कंपोजिशन वाली दवाई शरीर में लंबे समय तक असर कर सकती है. यह दोनों दवाई लिवर के लिए नुकसानदेह है. यह लिवर में एसिटिक मैटेरियल को बढ़ा सकती है जिसके कारण लिवर की परेशानी सामने आ सकती है. इसके अलावा यह पेट में कई समस्याओं को जन्म दे सकती है. स्टोमेक ब्लीडिंग का भी यह दवा कारण बन सकती है. लंबे समय तक इसका सेवन करने से किडनी और हार्ट की बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है.
किन लोगों बिल्कुल भी नहीं लेनी चाहिए ये दवा
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Health