मोदी की फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (FDIPL) के पास 236 रुपये का बैंक बैलेंस है. (Image: PTI)
नई दिल्ली. भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) इस समय अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. कभी एक नामी अरबपति अब पूरी तरह से दिवालिया (Bankrupt) हो गया है. नीरव मोदी की दूर्दशा वर्ष 2019 में लंदन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद शुरू हुई. नीरव पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से जुड़ी हजारों करोड़ रुपये की बड़ी वित्तीय अनियमितताओं का मुख्य आरोपी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी की फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (FDIPL) के पास 236 रुपये का बैंक बैलेंस (Bank Balance) बचा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नीरव मोदी की फर्म के एक बैंक खाते में केवल 236 रुपये बचे हैं, कोटक महिंद्रा बैंक (Mahindra Bank) ने आयकर बकाया के लिए एसबीआई (SBI) को 2.46 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं. वहीं कंपनी के लिए नियुक्त लिक्विडेटर ने विशेष अदालत में पैसे जारी करने की मांग की. 2021 में, अदालत ने निर्देश दिया था कि भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम के तहत एफडीआईपीएल के संबंध में नियुक्त लिक्विडेटर के माध्यम से दावेदार, पंजाब नेशनल बैंक को राशि जारी की जाए.
कोर्ट ने कहा कि दोनों बैंकों ने आदेशों का पालन नहीं किया. लिक्विडेटर ने अदालत को बताया कि उसने यूनियन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया को कंपनी के खाते में पड़ी राशि को स्थानांतरित करने के लिए सूचित किया था. आरोप है कि बैंक ने ईमेल का जवाब नहीं दिया. बैंक ने केवल ₹17 करोड़ ट्रांसफर किए, पूरा बैलेंस नहीं. वहीं लिक्विडेटर की याचिका के जवाब में, विशेष अदालत ने UBI और BoM बैंक को तीन महीने के भीतर अपने पहले के आदेश का पालन करने और लिक्विडेटर के खाते में धन हस्तांतरित करने का निर्देश दिया.
बता दें कि पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट आई थी जिसमें नीरव मोदी ने दावा किया कि उसके पास कोई धन नहीं है और वह अदालत द्वारा आदेशित कानूनी लागत का भुगतान करने के लिए 150,000 पाउंड से अधिक की राशि उधार लेने का सहारा ले रहा है. मोदी की फर्म के बैंक खातों में से केवल ₹236 शेष है. कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा आयकर बकाया के लिए एसबीआई को ₹2.46 करोड़ हस्तांतरित करने के बाद, दो अन्य बैंकों – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने देय राशि की कुल राशि का केवल एक हिस्सा स्थानांतरित किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank fraud, Nirav Modi
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं