केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया.
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 जैसी तमाम वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद हमने आर्थिक सुधारों को जारी रखा. बजट के बाद किसी भी निजी न्यूज़ नेटवर्क पर पहला इंटरव्यू देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लगातार चर्चा भी होती रही.
नेटवर्क18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘इस तरह की स्थिति को संभालने के लिए मेरे सामने कोई मिसाल नहीं थी. कुछ भी ऐसा उदाहरण पहले नहीं था, जिसका पालन किया जा सके. महामारी के बाद, हम सभी हितधारकों के साथ बातचीत में लगे रहे. पीएम मोदी ने बातचीत का नेतृत्व किया. उन्होंने हमसे लगातार बातचीत की.’
मनरेगा के मजदूरों को भी मिलेगा PM आवास योजना का लाभ: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट 2023 से अपेक्षित अहम नतीजों के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने न्यूज18इंडिया से विशेष रूप से बात की और कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि विदेशों से आने वाले लोगों के साथ पर्यटन में एक महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा. यह अर्थव्यवस्था को सक्रिय रखने का एक अच्छा तरीका होगा.’
पीएम मोदी ने टैक्स स्लैब को आसान करने के लिए कहा था, हम करदाताओं का सम्मान करते हैं- FM सीतारमण
उन्होंने कहा, ‘मैं पीएम-विकास योजना में एक उम्मीद देख रही हूं क्योंकि इसका एक बड़ा बाजार है और इसके लॉन्च के साथ, हम बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने में सक्षम होंगे.’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘बजट से पहले सबकी राय ली गई थी. वित्तीय घाटे पर राज्यों से बातचीत की गई. बजट में सबका ध्यान रखा गया है.’ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि राजकोषीय घाटे को वित्त वर्ष 2025-26 तक कम करके 4.5 प्रतिशत से नीचे लाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए कर प्राप्तियों को 23.3 लाख करोड़ रुपये पर रखा गया है. इसके अलावा राज्यों को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 3.5 प्रतिशत तक राजकोषीय घाटे की अनुमति होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Budget 2023, Narendra modi, Nirmala sitharaman
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!