लॉन्च हुआ भारत का पहला इकोफ्रेंडली गोबर पेंट, जानिए इसकी खूबियां

इस पेंट का नाम खादी प्राकृतिक पेंट है. (तस्वीर- @nitin_gadkari ट्विटर)
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा-ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की इनकम बढ़ाने के विजन से जुड़ा हुआ है. साथ कोशिश की जा रही है कि नए प्रयोगों के जरिए ग्रामीण इकॉनमी को इतना मजबूत बनाया जाए कि काम की तलाश में शहरी लोगों को गांवों का रुख करना पड़े.
- News18Hindi
- Last Updated: January 13, 2021, 8:15 PM IST
नई दिल्ली. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को देश का पहला गोबर से बना पेंट (Cow Dung Paint) लॉन्च किया. इस पेंट को खादी ग्रामोद्योग ने बनाया है. गडकरी ट्वीट किया- ग्रामीण इकॉनमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए हम खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में नए - नए इनोवेशन के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में आज केवीआईसी (KVIC) के माध्यम से गाय के गोबर से बने एंटी-वायरल ‘प्राकृतिक पेंट’ को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और प्रताप सारंगी की उपस्थिति में लॅान्च किया गया.
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा-ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की इनकम बढ़ाने के विजन से जुड़ा हुआ है. साथ कोशिश की जा रही है कि नए प्रयोगों के जरिए ग्रामीण इकॉनमी को इतना मजबूत बनाया जाए कि काम की तलाश में शहरी लोगों को गांवों का रुख करना पड़े.
इस पेंट का नाम खादी प्राकृतिक पेंट (Prakritik Paint) है. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस पेंट ने सभी टेस्ट पैरामीटर्स को पास किया है. ये चार घंटे से भी कम वक्त में सूख जाता है. साथ ही इसकी फिनिश भी सामान्य पेंट की तरह है. इस पेंट को घरों की भीतरी और बाहरी दीवारों पर पेंट किया जा सकता है.
कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने कहा-ये प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों की इनकम बढ़ाने के विजन से जुड़ा हुआ है. साथ कोशिश की जा रही है कि नए प्रयोगों के जरिए ग्रामीण इकॉनमी को इतना मजबूत बनाया जाए कि काम की तलाश में शहरी लोगों को गांवों का रुख करना पड़े.
ग्रामीण इकॉनमी को बल मिले और किसानों को अतिरिक्त आमदनी हो इसलिए हम खादी ग्रामोद्योग के क्षेत्र में नए - नए इनोवेशन के लिए प्रयासरत है। pic.twitter.com/cjyJN0WqH8
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 12, 2021
इसी क्रम में आज केवीआईसी (KVIC) के माध्यम से गाय के गोबर से बने एंटी-वायरल ‘प्राकृतिक पेंट’ को केंद्रीय मंत्री श्री @girirajsinghbjp जी एवं केंद्रीय राज्यमंत्री श्री @pcsarangi जी की उपस्थिति में लॅान्च किया। pic.twitter.com/9576QbuESw
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 12, 2021
इस पेंट का नाम खादी प्राकृतिक पेंट (Prakritik Paint) है. सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस पेंट ने सभी टेस्ट पैरामीटर्स को पास किया है. ये चार घंटे से भी कम वक्त में सूख जाता है. साथ ही इसकी फिनिश भी सामान्य पेंट की तरह है. इस पेंट को घरों की भीतरी और बाहरी दीवारों पर पेंट किया जा सकता है.