लंदन. भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर भारत में इतनी भयावह (Coronavirus Second Wave) है कि मरीजों को ऑक्सीजन और दवाएं नहीं मिल पा रही है. ऐसी स्थिति में दुनिया के कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं. वहीं, ब्रिटेन ने मंगलवार को कहा कि वह फिलहाल कोविड-19 टीकों के लिए अपनी घरेलू प्राथमिकता पर जोर दे रहा है और इस चरण में भारत जैसे जरूरतमंद देशों को मुहैया कराने के लिए उसके पास अतिरिक्त खुराकें नहीं हैं.
भारत में महामारी की भयावह दूसरी लहर के संदर्भ में, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता ने कहा कि इस प्रक्रिया की निरंतर समीक्षा की जा रही है और देश 495 ऑक्सीजन सेंकेंद्रक, 120 वेंटिलेटर आदि का एक सहायता पैकेज भेज रहा है ताकि भारत में आपूर्ति की कमी को पूरा किया जा सके.
एक सौ वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन संकेंद्रक की पहली खेप मंगलवार तड़के नयी दिल्ली पहुंची. प्रवक्ता ने कहा कि हमने फरवरी में प्रतिबद्धता जतायी थी कि ब्रिटेन को होने वाली आपूर्ति से अतिरिक्त खुराकें ‘कोवैक्स खरीद पूल’ और जरूरतमंद देशों को दी जाएंगी. उन्होंने कहा कि अभी हम घरेलू मोर्चे पर जोर दे रहे हैं और हमारे पास अतिरिक्त खुराकें उपलब्ध नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः- फिजी में मिला कोरोना वायरस का भारतीय वेरिएंट, स्वास्थ्य अधिकारियों को 'सुनामी' का डर
जॉनसन ने मदद का जताया था भरोसा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने हालांकि संकट की इस घड़ी में साथ खड़े होने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा था कि हम भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. कोविड-19 से जंग के दौरान हमारे दोस्त व साझेदार के लिए बहुत ही चिंता का समय है. जल्द ही बेहद जरूरी मेडिकल उपकरण जैसे ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और वेंटिलेटर्स पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा था कि इस महामारी से लड़ने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की मदद के लिए हम पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Britain, Corona vaccine, Corona Vaccine in India, Corona Vaccine updates, Coronavirus vaccine
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 05:10 IST