जावेद हबीब ने एक बार कहा था कि उनके पिता ने उन्हें लंदन के मॉरिस स्कूल ऑफ हेयर डिज़ाइन में जाने के लिए मना लिया था. हालांकि, वह कभी भी हेयर स्टाइलिस्ट नहीं बनना चाहते थे.
जान-माने हेयर ड्रेसर जावेद हबीब सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गए. देश विदेश में फैले अपने हेयर सलॉन के लिए मशहूर जावेद की नेटवर्थ करीब 209 करोड़ रुपये है. बीजेपी में शामिल होते वक्त उन्होंने कहा कि इस पार्टी से जुड़कर उन्हें खुशी हो रही है, क्योंकि पिछले पांच सालों में पीएम मोदी द्वारा किए गए काम को उन्होंने देखा है. उन्होंने कहा कि किसी को भी उनके पिछले जीवन को लेकर शर्म नहीं महसूस करनी चाहिए. जब पीएम खुद अपने आपको 'चायवाला' कहते हुए गर्व महसूस करते हैं तो फिर उन्हें अपने आपको 'नाई' कहते हुए क्यों शर्म महसूस करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'आज तक मैं बालों का चौकीदार था, लेकिन अब मैं देश का चौकीदार हो गया हूं'.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बॉक्सर विजेन्द्र सिंह को दिया टिकट, दिल्ली की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
लेकिन, जावेद हबीब का यह पॉलिटिकल कनेक्शन नया नहीं है. जावेद के दादा जी भारत के अंतिम वॉयसराय लॉर्ड माउंटबेटन और भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के व्यक्तिगत नाई थे. एक इंटरव्यू में जावेद ने कहा, 'मेरे दादाजी उस समय के लगभग सभी राजनीतिक लोगों के नाई थे और राष्ट्रपति भवन में रहते थे. जावेद के अनुसार उनका जन्म राष्ट्रपति भवन में ही हुआ था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में BJP ने घोषित किए दो और उम्मीदवार, गौतम गंभीर को इस सीट से मिला टिकट
जावेद ने अपनी बायोग्रॉफी में कहा, 'जब मैंने हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में काम शुरू किया था तब इस काम को सम्मान के भाव से नहीं देखा जाता था. हालांकि, हम लोगों को सम्मानित नाई माना जाता था क्योंकि इंदिरा गांधी, ओबरॉय, राजमाता गायत्री देवी जैसे लोग हमारे क्लाइंट थे. अंतरराष्ट्रीय हेयर स्टाइल को ट्रेंड में लाने के लिए मुझे काफी मशक्कत करनी पड़ी.' उनके पिता भी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाई थे.
एक इंटरव्यू में जावेद हबीब ने एक बार कहा था कि उनके पिता ने उन्हें लंदन के मॉरिस स्कूल ऑफ हेयर डिज़ाइन में जाने के लिए मना लिया था. हालांकि, वह कभी भी हेयर स्टाइलिस्ट नहीं बनना चाहते थे.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: BJP, General Election 2019, Javed Habib, Jawaharlal Nehru, Lok Sabha Election 2019